ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विद्यापतिनगर में नदी में मछली मारने के दौरान बिजली तार की चपेट में आने से दो मछुआरे में एक कि मौत एक लापता

समस्तीपुर

*वाया नदी में मछली मारने के दौरान हुआ हादसा!*

प्रियांशु के साथ रत्न शंकर भारद्वाज की रिपोर्ट समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत के गोपालपुर घाट पर गंगा की सहायक वाया नदी में मछली मार रहे दो मछुआरे में एक कि मौत बिजली तार के चपेट में आने से हो गई । वहीं एक लापता है। मृतक की पहचान गोपालपुर गंज निवासी जग्गो सहनी के पुत्र राजो सहनी (55) के रूप में की गई है। जबकि लापता बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापुर गांव निवासी नंदलाल सहनी बताया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि दोनों मछुआरे बुधवार की देर शाम एक नाव पर सवार होकर गंगा की सहायक वाया नदी में मछली पकड़ने के लिए निकले थे। बीच नदी में प्रवाहित हो रहे 11 हजार मेगावाट के विद्युत स्पर्शाघात की चपेट में पतवार के आ जाने से घटनास्थल पर ही एक कि मौत हो गई। जिसमें राजो सहनी का शव नाव सहित विधुत तार से फंसा हुआ मिला। वहीं एक मछुआरे के लापता होने की जानकारी दी गई। ख़बर लिखें जाने तक शव की तलाश जारी थी। घटना की सूचना पर लोगों का हुजूम मड़वा गोपालपुर घाट पर उमड़ पड़ा। सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी प्रसुंजय कुमार ने एक लोगों के मरने व एक के लापता होने की पुष्टि की हैं। वहीं सीओ अजय कुमार ने घटना को लेकर बताया कि मछली मार रहे दो लोगों में एक कि मौत हुई है। एक कि तलाशी जारी है।

Related posts

सी.पी.आई.(एम.) के 23वें राज्य सम्मेलन की तैयारी पूरी 27/02/22 से निकलेंगी शहीद स्मृति सम्मान जत्था

ETV News 24

विश्व पर्यावरण दुवास पर आदर्श सेवा केन्द्र दूधपूरा समस्तीपुर में अमरूद महोगनी और अर्जुन के 200 पौधे वितरित किए गए

ETV News 24

तीन कोरोना संक्रमित मिले

ETV News 24

Leave a Comment