ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विश्व पर्यावरण दुवास पर आदर्श सेवा केन्द्र दूधपूरा समस्तीपुर में अमरूद महोगनी और अर्जुन के 200 पौधे वितरित किए गए

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर :-विश्व पर्यावरण दिवस 2022 के अवसर पर समाजिक संगठन प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र दूधपूरा समस्तीपुर में अमरूद महोगनी और अर्जुन के 200 पौधे वितरित किए गए!
इस अवसर पर एनजीओ संघ बिहार के सचिव संजय कुमार बबलू संस्था के संरक्षक सदस्या साहित्यकार वीणा कुमारी सुमित कुमार ठाकुर कुमार सानू शिक्षिका कुमुद प्रिया आदि लोग उपस्थित थे!इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए एनजीओ संघ बिहार के सचिव एडवोकेट संजय कुमार बबलू ने कहा ऑक्सीजन हमारे लिए महत्वपूर्ण है और ऑक्सीजन की फैक्ट्री विश्व में कहीं नहीं है यह अक्सीजन हमें पेड़ पौधे से ही मिलती है जिस तरह से वृक्षों की कटाई हो रही है और वो सूख रहे हैं उस अनुपात में यदि पौधे नहीं लगाए गए तो हमें पर्यावरण के खतरों से जुझना होगा!

Related posts

सखरा गांव में घर के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी की चोरी

ETV News 24

गोद भराई की रस्म अदा की गई

ETV News 24

कोचस में 90 की जांच में सात पॉजिटीव, प्रखंड में 57 एक्टिव मामले

ETV News 24

Leave a Comment