ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सी.पी.आई.(एम.) के 23वें राज्य सम्मेलन की तैयारी पूरी 27/02/22 से निकलेंगी शहीद स्मृति सम्मान जत्था

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के 23वें राज्य सम्मेलन की तैयारी के समीक्षा लिए स्वागत समिति की बैठक स्वागत समिति के अध्यक्ष के अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
इस बैठक में राज्य सम्मेलन की पूर्ण सफलता के लिए विभिन्न तरह के सब-कमेटियों के कार्य की समीक्षा किया गया, जिसमें –
1.आवासीय व्यवस्था कमिटी,
2. भोजन व्यवस्था कमिटी ,
3. प्रचार प्रसार व्यवस्था कमिटी
4. सभागार व्यवस्था कमिटी ,
5. स्वयंसेवक कमिटी तथा
6. आम सभा कमेटी के कार्य की समीक्षा किया गया ,

23वें राज्य कॉन्फ्रेंस कर्पूरी सभागार समस्तीपुर में दिनांक 6, 7 और 8 मार्च 2022 को संपन्न होगा ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक में निम्नलिखित साथियों ने अपना महत्वपूर्ण सुझाव व्यक्त किए । बैठक को स्वागत सचिव रामाश्रय महतो, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, मुजफ्फर इमाम, गंगाधर झा, रामदयाल भारती, रघुनाथ राय, उपेंद्र राय, दिनेश कुमार, सत्यनारायण सिंह, राम प्रकाश यादव, डॉ. पवन कुमार, कृष्णा कुमार सिन्हा, अनुपम कुमार, के.एस.सुंदर, अवधेश मिश्रा, सुरेंद्र प्रसाद सिंहा, लाला प्रसाद, श्याम किशोर कमल, मिथिलेश सिंह, महेश कुमार, राम सागर पासवान, मृदुला सिन्हा, जालेश्वरी देवी, अभय कुमार, डॉ. एस एम ए इमाम, विजय कुमार, पूनम देवी, रामदेव राय, उपेंद्र राय, शांति सिंह, रामदेव महतो, हिमांशु कुमार आदि वक्ताओं ने संबोधित किया ।
सम्मेलन की तैयारी के लिए जिले के प्रत्येक लोकल कमेटियों को दिशा निर्देश दिया गया कि शहीद स्मृति सम्मान जत्था को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर सफल करने की योजना बनाई गई । सम्मेलन के मौके पर दिनांक 27.02.22 से शहीद स्मृति सम्मान जत्था जिले के विभूतिपुर जो निम्नांकित शहीद स्थलों का भ्रमण तथा शहीदों को स्मृति और सम्मानित करते हुए शहीद स्मृति सम्मान जत्था राज्य सम्मेलन स्थल जननायक कर्पूरी सभागार समस्तीपुर तक आकर झंडोत्तोलन में शामिल होगा ।
27 फरवरी को चकहबीब से चंदौली शहीद कॉ जय कृष्ण साहनी शहीद स्थल से शहीद कॉ रामचंद्र राय शहीद स्थल , 28 फरवरी को महेशपट्टी से क्योटा दलसिंहसराय शहीद कॉ आजीव शहीद स्थल से काॅ सुरेंद्र प्रसाद यादव शहीद स्थल , 1 मार्च को क्योटा से साख मोहन झहुङा शहीद कॉ रामनाथ महतो, शहीद कॉ देव नारायण महतो, शहीद कॉ उदय शंकर सिंह, शहीद कॉ राम बहादुर महतो, शहीद कॉ गणेश्वर सिंह, शहीद कॉ वीरेंद्र सिंह , शहीद कॉ बिंदेश्वरी महतो, शहीद कॉ राम बदन सिंह, शहीद काॅ बलदेव चौरसिया, पतैलिया से 2 मार्च को खोखसाहा (माधोपुर) से बोरिया शहीद कॉ जागेश्वर महतो, शहीद कॉ गंगा पासवान, शहीद कॉ विनो महतो, शहीद कॉ रामाकांत सिंह, 3 मार्च को चंद्रपुर से मंगलगढ़ (देवधा) शहीद कॉमरेड वावाजी पासवान, शहीद कॉ पुनीत यादव, शहीद काॅ सुबोध भंडारी, 4 मार्च को सलखन्नी शहीद कॉ बृजेश, 5 मार्च चांधरपुर (कल्याणपुर) से माधोपुर शहीद कॉ उमेश महतो, शहीद कॉ अरविंद सिंह, शहीद कॉ लाल बहादुर राय शहीद स्थल जितवारपुर होते हुए 6 मार्च 22 को सम्मेलन स्थल पर झंडोत्तोलन कर शहीद स्मृति सम्मान जत्था का समापन किया जाएगा और सम्मेलन का शुभारंभ शहीदों को याद करते हुए किया जाएगा ।
सम्मेलन के मौके पर पूरे समस्तीपुर शहर एवं आसपास के इलाकों को लाल झंडा एवं चेन फ्लैग तथा दिवाल लेखन से सजाने का निर्णय लिया गया ।

Related posts

बकाया रुपया मांगना पड़ा भारी मंहगा

ETV News 24

संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा के आदित्य कुमार को रामानुजन मैथमेटिक्स टैलेंट सर्च प्रतियोगिता मैं मिला दूसरा स्थान

ETV News 24

जयनगर में तेजस्वी यादव के सभा में उडी सोशल डिस्टेंसिंग कि धज्जिया

ETV News 24

Leave a Comment