ETV News 24
देशबिहारसहरसा

बकाया रुपया मांगना पड़ा भारी मंहगा

रिपोर्ट—-मोo मुजाहिद इस्लाम
नौहट्टा,सहरसा

नौहट्टा थाना क्षेत्र के नौहट्टा पूर्वी गाँव मे दो पक्षो में बकाया रुपया माँगने पर झड़प हो गई,जहाँ पहला पक्ष के नईम खाँ ने थाने में आवेदन देकर कहा कि मेरा बकाया रुपया 2000/-(दो हज़ार), मोo इस्ताक खाँ के पास था,जहाँ मैने बकाया रुपये की मांग की।उन्होंने आज देने की बात कहा था लेकिन आज रुपया मांगने गए यही बात दूसरे पक्ष के मोo इस्ताक को गवारा लगा।और पहले से ही उनलोगों ने तैयारी पूरी मारपीट की योजना बना रखी ,ओर हमलोगों को मालूम नही था कि दूसरे पक्ष के लोग योजना बनाकर बैठे हुए है,जहाँ रुपया मांगने गए मोo इस्ताक के यहाँ तो उनलोगों ने लाठी डंडे रड फरसा के सहारे मोo याकूब आलम,मोo अयूब,मोo यूसूफ मोo असलम,मोo आलमीन,मोo आलम,मोo मंजर मोo मोख्तार,मोo मुस्तकीम,मोo साहेब सहित अन्य ने साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगे।जहाँ हमारा भाई और पापा पहुँचे बचाने तो उनलोगे ने मुझे,मेरे भाई और पापा पर भी वार कर दिया।जहाँ पहले पक्ष के मोo नईम खाँ और अन्य के सिर पर लाठी,डंडे,फरसे से प्रहार कर दिया जहाँ दो की सर में लगी चोट और गम्भीर हो गया,जहाँ दोनो घायल की स्थिति गम्भीर बनी हुई है।सभी इलाजरत सहरसा सदर अस्पताल में है।पहले सभी जख्मी को इलाज के लिए नौहट्टा अस्पताल ले जाया गया,जहाँ स्थिति को गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेजा गया,जहाँ सभी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

Related posts

रोहतास के जीनियस विश्वविद्यालय में मशरूम का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को मिला प्रशिक्षण

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ETV News 24

भारत के महान क्रांतिकारी महापुरुष्य थें डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी : डॉ० मनीष

ETV News 24

Leave a Comment