ETV News 24
कोचसबिहाररोहतास

राजनीति मेरे पूर्वजों तथा मेरा पेशा नहीं—-पूर्व जिला पार्षद उर्मिला गुप्ता

सासाराम संदीप भेलारी

पूर्वी कोचस क्षेत्र संख्या 07 जिला परिषद क्षेत्र के सभी जनतंत्र के मालिकों को सार्वजनिक जीवन व राजनीति मेरे पूर्वज व हमारा पेशा नहीं, सेवा है और मेरा संस्कार ही रहा है सेवा। पंचायती राज का सर्वोच्च सदन जिला परिषद है, जहा सक्षम प्रतिनि धित्व कराना आप सभी मतदाता मालिकों का कर्तव्य है।यह ऐसा फोरम है, जहां डीएम, डीडीसी,एसपी सहित जिला के आलाधिकारी मौजूद रहते हैं। जहां क्षेत्र की समस्या को बखूबी रखने के लिए अनुभवी संघर्षशील का चयन करना पड़ता है, अन्यथा अगले पांच सालों तक यह पद केवल शोभा की वस्तु बनकर रह जाएगी। मुझे नहीं पता कि जिलापरिष द के सदस्य के रूप में आपका क्षेत्र कितना लाभान्वित है, परंतु मुझे जब जिम्मेवारी मिली थी,तो क्षेत्र में बिना कोई विवेकाधीन कोटे के लड़कर 56 कच्चा पक्का पथ, डीएम एसपी , सिविल सर्जन के साथ कई जनता दरबार अपने नेतृत्व में लगाकर सभी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर 300 ऑन द स्पॉट विकलांग प्रमाण पत्र, हजारों लोगों को मुफ्त इलाज शिविर में, पशु शेड, आवास , वृद्ध व्यक्तयों, दाखिल खारिज शिविर, हरियाली योजना, किसानों का समस्या का समाधान , वार्ड सदस्यों सहित सभी पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार के लिए राज्य सरकार से भी लड़ाई लडी थी, योजनाओं का चयन पंचायत की जनता चौपाल के जरिए करती थी। ब्लॉक पर जनता दरबार मासिक लगाती थी। थाना, अंचल, अनुमंडल जिला अस्पताल , शिक्षा सेवा सबका मॉनिटरिंग भी करती थी। कोई खास वर्ग में घिरकर रहने का संस्कार नहीं। सबका मा न सम्मान।2021 के चुनाव में आपके आशीर्वाद व सहमति से ही चुनाव में आना चाहती हैं, ताकि आपको लगे कि जिला परिषद मजाक नहीं एक सम्मानित पद है, जहां से जनता की समस्या की माकूल आवाज उठाई जा सकती है। अफसरशाही हमारी कमी से है। नियंत्रित विधायिका ही कार्यपालिका को नियंत्रित कर सकती है अन्यथा ठिका, पटा दलाली केवल मात्र से तो ही प्रतिनिधियों को बेचारा बनना पड़ रहा है। जल्द ही क्षेत्र का दौरा करेंगी। उम्मीद है आप सब मेरी एक बार सार्वजनिक संसदीय प्रतिभा का उपयोग जरूर करेंगे

Related posts

सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम के तहत एलईडी बल्ब निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया

ETV News 24

डीबीकेएन कॉलेज नरहन में लगातार नौवें दिन से लटका ताला

ETV News 24

जिला से 15 हजार किसान करेंगे दिल्ली कूच ,होगा महाआंदोलन

ETV News 24

Leave a Comment