ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

किशोरावस्था में बेहतर पोषण से स्वस्थ समाज होगा निर्मित

किशोरावस्था में शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अच्छा पोषण जरूरी

किशोर एवं किशोरियों में उम्र के हिसाब से पोषक तत्वों की होती है जरूरत

सासाराम संदीप भेलारी

सासाराम किशोरावस्था में शारीरिक एवं मानसिक विकास की गति सबसे अधिक होती है। शुरुआती बाल्यावस्था में पोषण की कमी को दूर करने के लिए किशोरावस्था में बेहतर पोषण को भी एक सकारात्मक सम्भावना के रूप से देखा जा सकता है। इस दौरान अच्छा पोषण स्वस्थ मातृत्व को सुनिश्चित करने के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता विकास में भी

सहयोगी होता है

पोषक तत्वों की सबसे अधिक जरूरत

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार लगभग 80 प्रतिशत शारीरिक विकास  शुरुआती किशोरवस्था में हो जाता है। कुल वजन का लगभग 65 प्रतिशत वजन एवं कुल ऊँचाई का 15 से 20 प्रतिशत किशोरावस्था में ही प्राप्त हो जाता है। इसके अलावा 45 प्रतिशत अस्थि तंत्र का विकास भी इस दौरान ही होता है। इसलिए किशोरावस्था में शेष सभी आयु वर्ग की तुलना में पोषक तत्वों की जरूरत सबसे अधिक होती है। इस दौरान  विटामिन ए, विटामिन बी-12, फोलिकएसिड, विटामिन बी-3, विटामिन सी एवं आयोडीन जैसे सूक्ष्म पोषक तत्वों की अधिक जरूरत होती है। इस दौरान ही पोषक आहार सेवन करने की आदत का विकास होता है जो युवावस्था से लेकर आगे की जिन्दगी पर भी प्रभाव डालता है

उम्र के हिसाब से पोषक तत्वों की होती है जरूरत जरुरत

नेशनल एकेडडेमी ऑफ़ साइंस नेशनल रिसर्च काउंसिल के अनुसार किशोर एवं किशोरियों में उम्र के हिसाब से पोषक तत्वों की जरूरत होती है। 11 से 14 वर्ष तक आयु-वर्ग की किशोरियों में 2200 किलो-कैलोरी एवं इसी आयु-वर्ग के किशोरों में 2500 किलो-कैलोरी ऊर्जा उर्जा की जरूरत जरुरत होती है, जबकि 15 से 18 वर्ष तक आयु-वर्ग तक की किशोरियों के लिए 2200 किलो-कैलोरी ऊर्जा एवं इसी आयु-वर्ग के किशोरों के लिए 3000 किलो-कैलोरी ऊर्जा उर्जा की जरूरत जरुरत होती है। इसी प्रकार आयरन, कैल्सियम कैल्शियम, जिंक, विटामिन सी एवं फोलिक एसिड की मात्रा भी किशोर एवं किशोरियों के उम्र पर निर्भर करती है

समेकित बाल विकास परियोजना की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीता ने बताया कि किशोरी पोषण स्वस्थ मातृत्व की कुंजी होती है।  किशोरावस्था में बेहतर पोषण से किशोरी में खून की कमी नहीं होती है जिससे भविष्य में माँ बनने के बाद प्रसव के दौरान संभावित जटिलताओं में काफ़ी कमी आ जाती है।  किशोरी को साप्ताहिक आयरन फ़ोलिक एसिड अनुपूरण कार्यक्रम के तहत दी जाने वाली आयरन फोलिक एसिड की गोली का सेवन करना चाहिए। साथ ही रोज के आहार में आसानी से उपलब्ध पोषक तत्वों को शामिल करने से भी स्वस्थ रहा जा सकता है।  हरी साग-सब्जी, मौसमी फ़ल, गुड एवं भूनी हुई चना, दूध के साथ अंडे एवं मीट को शामिल करना चाहिए। इससे किशोरियों को आहार के जरिये संतुलित पोषण प्राप्त हो सकता है

Related posts

कल्याणपुर प्रखंड के भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष तेज नारायण प्रसाद राम की अध्यक्षत में एक विशेष बैठक फुलहरा गांव के भाजपा नेता प्रवीण कुमार कन्हैया के आवास परिसर में आयोजित की गई

ETV News 24

पिस्टल दिखाकर बदमाशों ने किसान के 34000 छीने पीड़ित ने दिया थाने में आवेदन

ETV News 24

सदर अस्पताल में 6 टू 9 कोविड टीकाकरण कैम्प का हुआ आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment