ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

देश का सबसे बड़ा प्रतीक राष्ट्रीय अशोक स्तंभ कबाड़ में पड़ा

सासाराम संदीप भेलारी

रोहतास जिला के बिक्रमगंज में कबाड़ में धूल फांक रहा है देश का राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तम्भ बिक्रमगंज नगर परिषद के उदाशीनता के कारण कबाड़ में फेंका गया है अशोक स्तम्भ स्थानीय पदाधिकारियों ने बनाया अशोक स्तम्भ को मजाक कुछ दिन पहले बिक्रमगंज के तेन्दुनी चौक पर नगर परिषद के द्रारा बिना किसी आदेस और नियम के खिलाफ पालन किये लगा था अशोक स्तम्भ , बाद में रात के अंधेरे में चोरी से हटाया गया और फेक दिया गया कबाड़ में, बिक्रमगंज की जनता सरकार से पूछती है सवाल
क्या इन अधिकारियों पर होगी कोई करवाई अशोक स्तंभ कबाड़ में पड़े रहने से किया जाएगा इसका जांच या फिर यूं ही राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों को धूमिल होते हुए सभी लोग देखते रहेंगे यह अशोक स्तंभ क्या अखबार टीवी समाचारों में ही चल कर रह जाएगा कबाड़ में या फिर अशोक स्तंभ की सही स्थान पर लगाया जाएगा

Related posts

एक माह पूर्व दो पक्षों में हुई मारपीट में इलाज के दौरान एक कीमौत शव के साथ किया सड़क जाम

ETV News 24

श्रद्धालुओं ने गंगाजल से किया जलाभिषेक

ETV News 24

आपसी विवाद में महिला पुरुष पांच जख्मी

ETV News 24

Leave a Comment