ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

श्रद्धालुओं ने गंगाजल से किया जलाभिषेक

करगहर रोहतास

सोमवार को बसडीहां गांव में सैकड़ों कांवरियों ने पैदल यात्रा कर बक्सर गंगा घाट से जल लेकर पुरानी शिव मंदिर में जलाभिषेक किया ।
कावरियो ने बताया कि गांव से रविवार को कावरिया बक्सर के लिए प्रस्थान किए थे । गंगाजल लेकर 12 घंटे में पैदल यात्रा तय कर पहुंचे कांवरिए जिनमें आधा दर्जन से अधिक 70 वर्षीय बुजुर्ग शामिल थे। पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत कर मंदिर परिसर में लाए जहां उन्होंने जलाभिषेक किया । क्या बताया कि ग्रामीणों ने उन्होंने बताया कि 75 वर्षीय अंजनी चौधरी और उनकी पत्नी रीता देवी पैदल यात्रा में शामिल थी । यात्रा में शामिल चुनमुना देवी, गीता देवी, झलाको देवी ,नगीना देवी, दीनदयाल सिंह, उषा देवी, श्यामा देवी ,लखना देवी, विशाल लाल ,मुन्ना पाठक, उप मुखिया रविंद्र सिंह ,मिठू सिंह, संतोष पाठक ,उमेश सिंह ,संतोष शर्मा आदि ने बताया कि रविवार की शाम पैदल यात्रा प्रारंभ की गई और 12 घंटे में सभी कांवरिया सकुशल बसडीहां स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया ।

Related posts

बाबा गणिनाथ महाविद्यालय में इंटरमीडिएट कला विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में मिला मान्यता – प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजगृही प्रसाद गुप्ता

ETV News 24

कल्याणपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय लदौरा पंचायत अंतर्गत रामपुरा मैं ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी की

ETV News 24

युवती को अगवा करने के मामले में तीन के विरुद्ध एफआईआर

ETV News 24

Leave a Comment