ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम के तहत एलईडी बल्ब निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

वारिसनगर प्रखंड के सतमलपुर पंचायत में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक तथा स्नेहलता सामाजिक सुरक्षा एवं शोध संस्था के तत्वावधान में नाबार्ड के सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम के तहत एलईडी बल्ब निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने नाबार्ड की योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। डीडीएम श्री विष्णु ने कहा कि महिलाओं को अपना स्वरोजगार स्थापित करने एवं अपनी आय बढ़ोतरी करने में यह प्रशिक्षण सहायक सिद्ध होगा। जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकती है। भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के व्यवसाय प्रबंधक बैद्यनाथ राम ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए यह आश्वासन दिया कि एलईडी बल्ब निर्माण प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत लाभार्थी अपने व्यवसाय बढ़ाने के लिए हमारी शाखा से शिशु ऋण ले सकती है। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, इलमासनगर शाखा के प्रबंधक शाश्वत तिवारी ने अपनी बैंकिंग योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण बैंक आपके साथ है किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता के लिए बैंक हमेशा तैयार हैं। लवना के अध्यक्ष सतीश कुमार यादव ने एलईडी बल्ब के उपयोग, फायदा एवं उससे ऊर्जा की होने वाले बचत पर विस्तृत जानकारी दिया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के निदेशक विवेक कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन औसेफा के निदेशक देव कुमार ने किया। मौके पर पूर्व सरपंच महेश महतो, कुसुमलता कुमारी, नीलम देवी, ब्यूटी कुमारी, रीना कुमारी, विजय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिन्हा, अजय कुमार, मो. हारून आदि थे।

Related posts

लोक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

ETV News 24

मास्क के उपयोग को लेकर एसडीओ ने उप-कारा एवं अनुमंडलीय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

ETV News 24

फरार हत्या आरोपी गिरफ्तार पूर्व में हुई थी कुर्की जप्ती, स्थानीय ग्रामीणों की झुंड ने पीटा, पुलिस ने सामुदायिक अस्पताल में कराई इलाज

ETV News 24

Leave a Comment