ETV News 24
तिलौथूबिहाररोहतास

अमझोर थानाध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार ने दिया अपना योगदान

अजय कुमार बिक्रमगंज में पूर्व थाना में पदास्थापित का कार्यरत कर चुके हैं

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

2021 के नए साल के शुरूआती से ही रोहतास जिले में नए नए तबादला हुआ। अमझोर थानाध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार ने अपना योगदान देकर पद को संभालने की जिम्मेदारी ली है। आगे आपको बता दे की बिक्रमगंज में पूर्व थाना में पदस्थापित का कार्य कर चुके थे। ये 2009 बैच् के एस आई है। जो जनवरी 2019 में रोहतास ज़िला के डेहरी टाउन थाना में प्रथम योगदान किया था। इसके बाद जनवरी 2020 में बिक्रमगंज थाना में तबादला हो गया था। इसके बाद पुनः इन्हें जनवरी 2021 में अमझोर थानाध्यक्ष पद के लिए तबादला कर दिया गया है। इसके बाद इन्होने अपना योगदान अमझोर थानाध्यक्ष पद के लिए अपना योगदान दिया है। ज्ञातत्व् हो कि थानाध्यक्ष अजय कुमार का गृह ज़िला पटना है। इन्होने स्नातक् डिग्री हासिल की है। जब इन्होने अमझोर थानाध्यक्ष पद के लिए अपना योगदान दिया तो उन्होंने कहा कि थाना में शांति व्यस्था तथा पब्लिक रिलेशन बनाये रखने के लिए मै हमेशा तत्त्पर् रहूँगा साथ ही साथ सभी बातों को ख्याल रखना मेरा पहला प्राथमिकता रहेगी।

Related posts

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत पूसा प्रखंड के दक्षिणी हरपुर पंचायत वार्ड-06-07 के नजदीक समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर (ढोली) जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर सड़क के किनारे मिट्टी से अतिक्रमण करने के कारण हल्काबारिश होने पर भी सड़क पर जल-जमाव की समस्या हो जाती हैं

ETV News 24

नानी गांव में रह रही किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म

ETV News 24

सरकार के दिए गए गाइड लाइन का सरेआम लोग कर रहे हैं उलंघन

ETV News 24

Leave a Comment