ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

सरकार के दिए गए गाइड लाइन का सरेआम लोग कर रहे हैं उलंघन

तिलौथू संवाददाता प्रीति कुमारी

कोरोना काल के दूसरे कहर को लेकर सरकार के दूसरे कहर जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढीलाई नहीं की तर्ज पर मास्क के साथ साथ सामाजिक दुरी का भी पालन करने के साथ सलोगन् के सहारे सचेत् किया जा रहा है
आज शहर के हर एक क्षेत्रो लगन को लेकर सरकार के दिए गए गाइड लाइन का उलंघन किया जा रहा है, मानो जैसे कोरोना था ही नहीं। लोग बिना मास्क, ग्लोवेस्, और सामाजिक दुरी का अनुपालन बिल्क़ुल भी करते नज़र नहीं आ रहे हैं। हर तरफ लोग खुद को भय मुक्त बनाकर मानो घूम रहे हैं
आज कल बाजारों में इतनी भीड़ रहती है कि लोगों के अंदर से कोरोना जैसी वेश्विक् महामारी का कोई भय नहीं है। तो वहीं दूसरी ओर लोग बिना मास्क पहने, सामाजिक दुरी का उलघन् करते हुए घूमते नज़र आए जिस पर पुलिस प्रशासन भी मौन नज़र आई
कुछ लोग ही मास्क पहनकर जाते हुए नज़र आय। आगे आपको बता दे की सबसे अधिक भीड़ बाजारों के मुख्य पथ से लेकर सब्जी मंडी तथा मछली मार्किट में नज़र आए वह भी बिना मास्क और दुरी के अनुपालन नहीं करते हुए। भीड़ होने का मुख्य कारण ये भी है कि लोगों की दिलोंं में फिर से सरकार के गाइड लाइन को देखते हुए कहीं लॉक डाउन न् कर दिया जाए
जब की सरकार ने कोरोना जैसी वेश्विक् महामारी से बचने हेतु कई गाइड लाइन दिए जैसे कि:- मास्क पहनना जरुरी है, सामाजिक दुरी, ग्लोवेस्, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे। लेकिन फिर भी लोगो पर कोई असर दिखता हुआ नज़र नहीं आया। तो पुलिस प्रशासन की मदद से दुकानों को सील करना, बाइक चलाक से जुर्माना वसुलना, और बिना मास्क के चलने वाले वाहनों को जब्त करना, लेकिन फिर लोग बाज़ नहीं आ रहे हैं
अभी भी कोरोना जैसी वेश्विक् महामारी टला है इस बात को ध्यान में रखते हुए अपने सारे कार्यों को पूर्ण करें

Related posts

त्रिवेणीगंज बने नगर परिषद में सफाई कर्मी के द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

ETV News 24

समस्तीपुर में न्याय न मिलने पर युवक ने रोसड़ा एसडीओ ऑफिस के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास,पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV News 24

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर जख्मी डीएमसीएच रेफर

ETV News 24

Leave a Comment