ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

सब्जी विक्रेताओं का खुद का अस्थाई बाजार नहीं रहने के कारण फुटपाथ पर दुकान लगाने को मजबूर

तिलौथू संवाददाता प्रीति कुमारी

रोहतास जिले के तिलौथू में खुद के सेड के नहीं होने पर विक्रेताओं को मजबूरन सड़को किनारे ठेले पर विक्रेता सब्जी कि बिक्री कर रहे हैं जो खुद की परेशानियों के साथ साथ दूसरों के भी परेशानियों के मुख्य कारण बन रहे हैं और वातावरण को प्रदुषित कर रहे हैं जो बहुत ही घातक बन सकता है। आज हज़ारों की संख्या से अधिक आबादी वाले इस शहर में लोगों के पास खुद की सब्जी विक्रेता सेड नहीं है और न् ही वाहनों के लिए वाहन ख़डी करने की कोई पार्किंग जगह है। इसीलिए लिए उन्हें जीने के लिए आसमान के नीचे शीतल छाया में सब्जी कि बिक्री करनी पड़ती है। उन्हें समस्या सबसे अधिक तब होती है जब बरसात का मौसम हो तो उस वक़्त सड़क किचडो से भरा पड़ा रहता है जहां लॉगो को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है
गौरव तलब है कि नगर पार्षद द्वारा प्रत्येक वर्ष सब्जी बाजार के ग्राउंड से कर की वसूली के लिए बंदोबस्ती की जाती है। लेकिन फिर भी सब्जी मन्दियो के लिए उनका कोई भी शेड नहीं होता है न् ही सब्जी विक्रेताओं के लिए सुबिधा दी जाती है। ऐसे में सब्जी विक्रेता क्या करें और कहाँ जाए ये सबसे बडा प्रशन बन गया है
सब्जी विक्रेताओं को कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ये किसी को नहीं दिखती है। लेकिन जब अपनी जेब भरनी है तो सभी लोग बड़े बड़े कार्यों को करने का आश्रासन देते हैं
अगर जाड़े के दिनों की बातें करे तो लोगों को कुहासे में खुले आसमान की नीचे सब्जी कि बिक्री करनी पड़ती केवल अपने पेट को जिन्दा रखने के लिए। ऐसे में जब कोई भी अधिकारी और नगर पार्षद इस पर ध्यान देती है और न् ही इनके लिए कुछ् व्यास्था करती है। इससे न् जाने कितने आने जाने वाले लोगों को परेशानियों से गुजरना पड़ता है साथ ही साथ दो पहिया चार पहिया वाहनों को ज़्यादा मुसीबत बन जाता है क्योकि सब्जी विक्रेता और ठेले पर बिक्री करने वाले सड़क के किनारे ही बिक्री करते है जिससे उन्हें आने जाने का कोई रास्ता नहीं होता है
सरकार को चाहिए कि एक बार देखकर उनकी सम्स्यो से अवगत होते हुए कुछ एक्शन ले जो सभी के हित्त् में हो

Related posts

एक रोचक व महत्वपूर्ण प्रसंग

ETV News 24

नगरपालिका लहरपुर में हुए भ्रष्टाचार पर गठित की कमेटी की जांच अबतक अधर में

ETV News 24

वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले गणमान्य लोगों एवं संस्थाओं को आनंद जन विकास फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया

ETV News 24

Leave a Comment