ETV News 24
देशबिहाररोहतास

कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 30 लोगो का सैंपल

संवाददाता-मो०शमशाद आलम

करगहर –-वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए लाकडाउन के बाद बाहर से आये लोग जो अपने अपने घर पर होम कोरंटाइन हुए उन 15 लोगो के अलावा 15 सब्जी और फल बेचने वाला सहित 30 लोगों का पीएचसी करगहर से सैंपल कलेक्सन कर जाचं लिए भेजा गया।सैंपल कलेक्सन के दौरान शारीरिक दूरी पर विशेष ध्यान रखा गया ।यह रिपोर्ट जांचो प्रांत रिपोर्ट आने मे लगभग तीन दिन का समय लग सकता है ।सैंपल कलेक्सन लैब सुपरवाइजर सनोज कुमार, सीनियर टेक्नॉलजी लैब सुपरवाइजर ज्ञानेंद्र कुमार , प्रखंड चिकित्सा प्रबंधक धनंजय कुमार सिंह के द्वारा कलेक्सन कर जाँच के लिए भेंजा गया।यानी सोमवार से मंगलवार तक सैंपल की रिपोर्ट आनी है।इसका इंतजार लोगों को बेसब्री से है।

Related posts

वार्ड सदस्य पद हेतु एक अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है

ETV News 24

विधायक सत्य नारायण यादव का कार्य  सराहनीय: प्रकाश गोस्वामी

ETV News 24

मुख्यमंत्री ने एशियन गेम्स 2023 में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी

ETV News 24

Leave a Comment