मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट
मसौढ़ी प्रखंड के अंतर्गत मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में डीएम गठीत टीम ने शनिवार को प्रखंड की चपौर,रेवा,तिनेरी व नदौल पंचायतों में क्रियान्वित मुख्यमंत्री पेयजल योजना के तहत संचालित नल जल योजना की जांच की। इस दौरान टीम ने योजना की भौतिक स्थिति, अभिलेख संधारण की स्थिति व गुनवता की जांच की। इसके बाद जांच प्रतिवेदन को ऐप के माध्यम से निश्चय साॅफ्ट पोर्टल पंचायती राज विभाग के द्वारा ऑन लाइन अनुश्रवण के लिए निर्मित पर अंकित किया गया।टीम के सदस्य में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनुपमा कुमारी, ग्रामीण विकास अधिकरण पटना के कार्यक्रम पदाधिकारी नवीन निश्चल एलएईओ 2 के कनीय अभियंता राजू सिंह,लधु सिंचाई प्रमंडल,हथियावांके कनीय अभियंता पवन कुमार शामिल थे। जांच में क्या पाया इसका पता नहीं चल सका।