औरंगाबाद से विजय कुमार की रिपोर्ट
औरंगाबाद/बिहार
बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के डाढा गांव की एक नबालिग को गोह पुलिस ने मध्यप्रदेश से बरामद करते हुए आरोपितों को भी गिरफ्तार कर औरंगाबाद लायी है प्राप्त जानकारी के अनुसार दरधा निवासी नाजो खातून की 14 वर्षीय पोती तीन साल पहले रूठ कर बाजार चली गयी थी जहां से उर्मिला नामकी एक महिला ने उसे बहला फुसला कर आगरा लेकर चली गयी और उसे राजस्थान के राजू नामक व्यक्ति से तीस हजार रुपये में बेच दिया ।दो वर्ष बाद राजू ने भी उसे मध्यप्रदेश के मुरैना निवासी राघवेंद्र शर्मा के हाथों चालीस हजार रुपये में बेच दिया राघवेंद्र ने उस लड़की का जाली आधार कार्ड बनवाया और उसका जन्मतिथि बदल एवं पति के नाम पर खुद का नाम अंकित करा कर उसे पत्नी बता बंधक बनाकर रखने लगा इधर परिजन काफी खोजबीन की परन्तु पता नही चल पाया था। इसीक्रम में युवती ने यूट्यूब पर एक वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगाई जिससे हसपुरा के एक व्यक्ति मोहम्मद इकलाख से सम्पर्क हुआ ,इकलाख ने इसकी जानकारी युवती के परिजनों तथा पुलिस को दी ।ऐसी जानकारी मिलते ही पुलिस ने एक टीम गठित कर युवती द्वारा वीडियो में बताए गए स्थान मध्यप्रदेश के लिए रवाना होकर न सिर्फ लड़की को बरामद किया बल्कि आरोपी राघवेंद्र शर्मा व मुन्ना लाल शर्मा को भी गिरफ्तार कर गोह थाना ले आयी।प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने बताया कि अंतरराज्यीय मानव तस्करी का उद्द्भेदन हुआ है तथा गिरफ्तार युवकों के पास से तीन कारतूस व एक पिस्टल भी मिला है इस टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को पृस्कृत किया जाएगा तथा अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।