ETV News 24
Other

नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जयन्ती को लेकर मसौढ़ी फुटबाल क्लब ने कज बैठक

नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पावन जयन्ती पर 23 जनवरी को मसौढी फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित होने वाले स्वर्गीय चन्द्रवंश प्रसाद सिंह एकदिवसीय फाइनल फुटबॉल मैच को लेकर आज कमिटी की एक बैठक इसके अध्यक्ष पालटन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मसौढी के गांधी मैदान में इस मैच का बेहतर तरीके से आयोजन किया जाएगा । इस संबंध में सभी प्रमुख बातों को सूचीबद्ध किया गया एवं उसकी जिम्मेदारी विभिन्न सदस्यों में वितरित की गयी । कार्यक्रम में संस्था के महासचिव नागेन्द्रनाथ शर्मा, डॉ संजय कुमार शर्मा, सुमन्त कुमार, डॉ रामजयपाल सिंह, अभय कुमार सिन्हा, अनिल कुमार मिट्ठू, विश्वरंजन, आदित्य कुमार आदि उपस्थित हुए । बैठक का आयोजन मदर टेरेसा स्कूल मसौढी में किया गया । स्वर्गीय चन्द्रवंश प्रसाद सिंह नरहट गांव के निवासी और मसौढी (बलदेव संस्कृत हाई स्कूल ) के लोकप्रिय शिक्षक व बहुत ही परोपकारी व्यक्ति थें । 23 जनवरी 2016 को उनका निधन हो गया । वो बहुत ही खेल प्रेमी थें, खासकर फुटबॉल उन्हें अत्यधिक प्रिय थे ।।

Related posts

सांसद प्रिंस राज ने समस्तीपुर को ग्रीन जोन में होने से सभी समस्तीपुर जिला वासियो को बधाई एवं धन्यवाद दिया

admin

ग्लब्स पहनकर खाना परोसने की डालें आदत

admin

डीएम-एसपी ने भूखे मजदूरों के बीच बिस्कुट और पानी के किया वितरण

admin

Leave a Comment