
नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पावन जयन्ती पर 23 जनवरी को मसौढी फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित होने वाले स्वर्गीय चन्द्रवंश प्रसाद सिंह एकदिवसीय फाइनल फुटबॉल मैच को लेकर आज कमिटी की एक बैठक इसके अध्यक्ष पालटन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मसौढी के गांधी मैदान में इस मैच का बेहतर तरीके से आयोजन किया जाएगा । इस संबंध में सभी प्रमुख बातों को सूचीबद्ध किया गया एवं उसकी जिम्मेदारी विभिन्न सदस्यों में वितरित की गयी । कार्यक्रम में संस्था के महासचिव नागेन्द्रनाथ शर्मा, डॉ संजय कुमार शर्मा, सुमन्त कुमार, डॉ रामजयपाल सिंह, अभय कुमार सिन्हा, अनिल कुमार मिट्ठू, विश्वरंजन, आदित्य कुमार आदि उपस्थित हुए । बैठक का आयोजन मदर टेरेसा स्कूल मसौढी में किया गया । स्वर्गीय चन्द्रवंश प्रसाद सिंह नरहट गांव के निवासी और मसौढी (बलदेव संस्कृत हाई स्कूल ) के लोकप्रिय शिक्षक व बहुत ही परोपकारी व्यक्ति थें । 23 जनवरी 2016 को उनका निधन हो गया । वो बहुत ही खेल प्रेमी थें, खासकर फुटबॉल उन्हें अत्यधिक प्रिय थे ।।