
पीयूष पुष्कर मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा सौर्य दिवस के अवसर पर सौर्य सभा का आयोजन ज़िला कार्यालय -भिखनपुरा में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के ज़िला अध्यक्ष अशवनी राजपूत ने राम लला की मूर्ति लगा दीप प्रज्वलित की ,और साथ ही इस दौरान सबो को सम्बोधित करते हुय कहाँ की इस दिन की सौर्यता का परिणाम इस साल सफल रूप में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर निर्माण सफल के रूप में आया।आज हम सभी संगठन के सदस्य सुप्रीम कोर्ट के लंबे इंतज़ार को सही निर्णय ले कर सब के बीच सदभावना का संदेश दिया है।सौर्य दिवस पर हमारे वीर भाइयो को भी याद कर नमन किया गया जिनके कारण आज हम सौर्य दिवस मना रहे।
सभा में सभी प्रखण्ड से लोग रहे मौजूद,इस दौरान उपस्थित रहे अक्षय सिंह,रतन राजपूत, राणा इंद्र सिंह,शिवम सिंह,नितिन सिंह,राजीव सिंह राजपूत, विकेश सिंह और दर्जनों करणी ने माल्यार्पण कर इस अवसर पर अपना विचार प्रकट किया।