पीयूष पुष्कर ,मुजफ्फरपुर
मुज़फ़्फ़रपुर जिले में पिछले दिनों सदर थाना क्षेत्र के डुमरी इसके सिडीकेट बैंक में अज्ञात अपराधियों द्वारा बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया जिसमें अपराधी पैसा लूटने में सफल नहीं हो सके थे।।
वहीं स्थानीय व्यक्तियों द्वारा एक अपराधी को पकड़ा गया था, पकड़े गए अपराधी के बयान एवं अनुसाधन के क्रम में आईसीआईसीआई बैंक लूट सहित अनेकों कांड का पर्दा उठा। वहीं पुलिस ने घटना में शामिल 10 अपराधियों में सेबकुल 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस को पकड़े गए अपराधियों के पास से एक पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, दो खोखा, बैंक की चाबी का गुच्छा, लाल रंग की स्कूटी, एक काला बैग एवं पहने हुए कपड़े बरामद हुए।
पकड़े गए अपराधियों की पहचान जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के मो० अमन सुल्तान एवं चंदन कुमार, सदर थाना क्षेत्र के मो० रजा, मो० ओसामा, मो० शहीम, मो० अहमद एवं मो० शहीद के रूप में हुई है।