ETV News 24
Other

खनन क्षेत्र मे गोलीबारी के बिरुद्ध सौ लोगो पर प्राथमिकी दर्ज


सासाराम/बिहार
मंगलबर को हुए गोलीबारी मे 100 लोगो को अभियुक्त बनाया गया है ।दोनो गाव से 20 लोगो के अलावा 5 दर्जन अज्ञात लोगो पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया है ।कल करवान्दीया और वजिर्गंज गाव के लोगो के बिच जमकर गोलीबारी हुई थी।हालाकि कोई हताहत नही हुआ था फिर भी गोलीबारी से लोग दहशत मे थे।पुरा इलाका थर्रा गया था।ए एस पी हृदयकंत ने बताया की जांच के बाद दोषओ को बक्सा नही जायेगा निर्दोष लोग बिल्कुल नही फसएंग।बताते चले की खनन क्षेत्र मे वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हुई थी ।इसके लिये थानाध्यक्ष को ग्गस्ती के दौरान बिशेस ध्यान देने का निर्देश है ताकि शन्ति कायम रहे ।कल दिनभर लोग गोलीबारी के दौरान घरो मे दुब्के रहे आज स्थिति सामान्य है ।

Related posts

गैंगरेप के विरोध मे कैङींल मार्च

ETV NEWS 24

15 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट

admin

पूर्व मंत्री विनोद सिंह भाजपा विधायक के निर्देशन पे राजेश पांडेय डा0 सी बी एन त्रिपाठी आवास पहुँच कर एक हजार माक्स देते हुए

admin

Leave a Comment