ETV News 24
Other

वाणावर महोत्सव 2019 के लिए स्थानीय कलाकारों का किया गया चयन

अब्दुलवारी नगर भवन में तय किये गए कार्यक्रम , 21 शिक्षण संस्थाओं एवं 7 कलाकारों ने प्रस्तुति में लिया भाग

जहानाबाद से आशिफ नेशहत की रिपोर्ट

जहानाबाद/बिहार :-  मखदुमपुर में होने वाले प्रसिद्ध वाणावर महोत्सव 2019 में स्थानीय कलाकारों कि प्रस्तुति हेतु चयन को लेकर आज अब्दुलवारी नगर भवन में सारा दिन कलाकारों के आवाजो की गुंज से गुंजयनमान रही। पुरा नगर भवन संगीत मय हो गया था।    वाणावर महोत्सव के नोडल पदाधिकारी, उपविकास आयुक्त द्वारा स्थानीय कलाकारों के चयन के लिए एक चयन समिति का गठन किया गया था  जिसमें वरीय उपसमाहर्ता (प्रशिक्षु) मार्गन सिन्हा, रतना प्रियदर्शनी, अमरप्रित सिंह, संगीत शिक्षक सुनैना तथा ब्रजेश मिश्रा शामिल थे।         

चयन कार्यक्रम के समन्वयक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 21 शिक्षण संस्था तथा डांस ग्रुप ने भाग लिया। जिनमे मुरलीधर उच्च विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, द बिग्स फाउण्डेन एकाडमी, गाँधी स्मारक उच्च विद्यालय सागरपुर, डी सी सी संस्थान, महाकवि श्रुतिन्द्र स्मारक शैक्षणिक संस्था, डेविस डांस कल्ब, मानस इंटरनेशलन पब्लिक स्कूल, ब्रिलिएन्ट पब्लिक स्कूल, कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय जहानाबाद, प्रिंस डांस ग्रुप, अमन डांस ग्रुप, रामकृष्ण परमहंश विद्यालय, शन्ति कुँज पब्लिक स्कूल, राज्य संपोषित बालिका इण्टर विद्यालय, गौतम बुद्ध इण्टर विद्यालय, के अलावे एकल कलाकारो में शिव कुमार बिक्कु, अभिषेक, अवनीश कुमार, रहीश कुमार, अनुप कुमार, सौरव अकेला, मन्टु कुमार शामिल है। चयनित शिक्षण संस्थान तथा एकल कलाकारों को वाणवर महोत्सव के मुख्य समारोह में प्रस्तुति का मौका दिया जायेगा।

Related posts

चिकन, मटन व मछली की बिक्री पर लगी रोक

admin

किसानों को सालाना 6000 रुपये देने वाली स्कीम में हुए ये 5 बड़े बदलाव, लाखों रुपये के फायदे उठाने का आखिरी मौका

admin

प्रखंड में अगल अगल जगह ठनका गिरने से एक की मौत,दो सगी बहने झुलसी

admin

Leave a Comment