ETV News 24
Other

युवा ब्रिगेड के बैनर तले एनआरसी सीएबी के विरोध में आक्रोश मार्च

बेगूसराय से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट

बेगूसराय/बिहार

बेगूसराय में सीएबी और एनआरसी का विरोध लगातार जारी है। शहर में जहां युवा ब्रिगेड के बैनर तले एनआरसी सीएबी के विरोध में आक्रोश मार्च निकालकर ट्रैफिक चौक से अंबेडकर चौक होते हुए समाहरणालय के कैंटीन चौक पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। वहीं बलिया प्रखंड कार्यालय में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विचार संघ के नेतृत्व में हजारों लोगों ने नगर परिषद इलाके में प्रतिवाद मार्च निकाल सभा की । सभा में शामिल लोगों ने एनआरसी और सीएबी का जबरदस्त विरोध किया। लोगों का आरोप है कि नागरिकता संशोधन बिल काला कानून है इससे समाज में धार्मिक वैमनस्यता बढ़ेगी। घुसपैठियों को भारत से बाहर करना है तो सीएबी और एनआरसी के बदले डीएनए टेस्ट करा विदेशियों को यहां से हटाया जाए। लोगों ने कहा वर्तमान मोदी सरकार संविधान के मूल सिद्धांतों को ही बदलना चाहती है। लोकतंत्र में खासकर दलित पिछड़ों अल्पसंख्यकों के हित में मोदी सरकार नहीं करना चाहती है इसलिए युवा ब्रिगेड के कार्यकर्ता इस इस बिल का जोरदार विरोध करते हैं।
बाईट- संजीव कुमार, युवा ब्रिगेड

Related posts

इज्जत घरों का ग्राम प्रधान व अधिकारियों के मिली भगत से मोदी के योजनाओं का लगाया पलीता

admin

मसौढ़ी में तारेगना रेलवे सटेशन पर जन अधिकार पार्टी (लो०) के बिहार प्रदेश युवा परिषद महासचिव मुकुल कुमार शर्मा ने जन अधिकार ई रिक्शा संघ ,मसौढी़ को पहचान पत्र उपलब्ध कराया।

admin

बिहार में करोना संक्रमितों की संख्या 432

admin

Leave a Comment