ETV News 24
Other

कटिहार में मानवता फिर हुई शर्मसार,धरती के भगवान ने ले ली एक महीने की मासूम की जान

कटिहार __मानवता फिर हुई शर्मसार,धरती के भगवान ने ले ली एक महीने की मासूम की जान,

परिजन लगा रहे है इलाज में लापरवाही का आरोप,मासूम की माँ का रो रो कर बुरा हाल

कटिहार से सरफराज अंसारी की रिपोर्ट

कटिहार __कटिहार के निजी नरसिंग होम में धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली,शर्म और संवेदना इतनी भी नही रही कि मासूम की मौत के बाद भी नरसिंग होम बच्चा अस्पताल का प्रबंधन पैसे के लिए मृतक मासूम के परिजनों पर पैसे के लिए दबाब बनाते रहे,कटिहार के मोंगरा की रहने वाली पूनम देवी ने 11 दिन पहले अपने एक महीने के मासूम को बुखार की इलाज के लिए शहर के प्रतिष्टित नरसिंग होम बच्चा अस्पताल में एडमिट कराया,लेकिन उस मा को क्या मालूम कि मासूम स्वस्थ हो कर नही बल्कि मासूम का जनाजा ही निकलेगा,मृतक मासूम की माँ पूनम देवी और मासूम के पिता पन्ना लाल ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है मृत मासूम की माँ ने बताया कि नरसिंग होम प्रबंधन को इलाज के लिए कही से भी जुगाड़ कर 40 हजार रुपये दिए लेकिन डॉक्टर द्वारा और पैसे के इंतजाम के लिए कहा गया गरीब दंपति को क्या पता कि जहा बच्चे को स्वस्थ करने के लिए लाया वहाँ से मासूम का जनाजा ही निकलेगा,वैसे भी कटिहार में निजी नरसिंग होम की मनमानी अपने चरम पर है और बच्चा अस्पताल का विवादों से पुराना नाता रहा है जब इस बाबत अस्पताल प्रबंधन से पूछा गया तो उन्होनो कुछ भी बोलने से इनकार किया ,ऐसे में एक सवाल यहां झकझोरती है सरकारी अस्पताल में बेहतर इलाज की सुविधा नही निजी नरसिंग होम में इलाज के नाम पर पैसे की अनाप सनाप मांग तो गरीब जाए तो जाए कहा क्या गरीब होना ही एक अभिशाप है सोचिएगा जरूर ….

Related posts

दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल “निशंक जी” से मिलकर उन्हें केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(CTET) में मैथिली भाषा को जोड़ने के संबंध में मांग पत्र दिया

ETV NEWS 24

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) वास्तविकता एवं भ्रम-विचार गोष्ठी

admin

रामानंद संप्रदाय के प्रधान आचार्य स्वामी रामनरेशाचार्य जी महाराज दो दिवसीय प्रवास पर होंगे आरा में

admin

Leave a Comment