ETV News 24
Other

दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल “निशंक जी” से मिलकर उन्हें केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(CTET) में मैथिली भाषा को जोड़ने के संबंध में मांग पत्र दिया

ए .बी .सिद्दीकी ब्यूरो

दिल्ली /दरभंगा :—– आज दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल “निशंक जी” से मिलकर उन्हें केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(CTET) में मैथिली भाषा को जोड़ने के संबंध में मांग पत्र दिया ।(CTET) में मैथिली भाषा को जोड़ने के संबंध में श्री ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री से मांग करते हुए कहा कि इस परीक्षा का आयोजन 20 भारतीय भाषाओं में होता है। इन भारतीय भाषाओं के नाम अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंग्ला, गारो, गुजराती, कन्नड़, खासी,मलयालम, मणिपुरी,मराठी,मिजो, नेपाली,उङिया,पंजाबी ,संस्कृत तमिल,तेलुगू, तिब्बतन और उर्दू है, लेकिन इसमें मैथिली भाषा को शामिल नहीं किया गया है। सांसद ने माननीय केंद्रीय मंत्री का इस तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि मैथिली भाषा संविधान के अष्टम अनुसूची में शामिल है तथा केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2018 में सीबीएसई के आठवीं कक्षा उसके आगे की कक्षाओं के पाठ्यक्रम में भी मैथिली विषय के रूप में शामिल किया गया है।सांसद ने मैथिली भाषा के प्रचार-प्रसार व बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(CTET) में मैथिली को अविलंब शामिल करने के साथ-साथ उन्होंने माननीय मंत्री जी से केंद्रीय विद्यालय संख्या-2,दरभंगा जो कि अस्थायी रूप से केंद्रीय विद्यालय संख्या-1,एयरफोर्स स्टेशन,दरभंगा के भवन में दूसरी पाली में संचालित होती है उसे लहेरियासराय में संचालित करने की मांग भी की।

Related posts

हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से माँ बेटा घायल।

admin

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला पुलिस कर्मी को प्रशस्त्री से किया गया सम्मानित

admin

अभिनव कला संगम ने नर्सों की सेवा भावना को किया सलाम

admin

Leave a Comment