ETV News 24
Other

लगातार रेप के बाद हत्या से सहमा समस्तीपुर- बंदना सिंह

लगातार रेप के बाद हत्या से सहमा समस्तीपुर- बंदना सिंह।

वारिसनगर में महिला को तंबाकू खेत में जलाया, रेप की आशंका।

ताजपुर में रेप- हत्या की घटना का 4 दिन बाद भी नहीं हो पाया उद्भेदन।

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार।

हैदराबाद में डॉक्टर के साथ रेप और जलाकर मारने की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि रांची में इसी प्रकार की घटना ने हंगामा मचा कर रख दिया। रांची की घटना ठंडी भी नहीं हुई थी कि बक्सर में रेप के बाद महिला को जलाकर मारने की घटना सामने आ गई । तत्पश्चात समस्तीपुर जिले के ताजपुर में लड़की के साथ रेप और हत्या का मामला और बुधवार को फिर वारिसनगर के रायपुर में महिला को रेप के बाद तंबाकू खेत में जलाकर मारने की मामला ने सनसनी मचाकर रख दिया है। सभी मामले रेप के बाद गोली मारकर हत्या करने एवं अधिकांश मामले रेप के बाद जलाकर मारने के सामने आ रहे हैं। लोग अपने बहन- बेटियों को कहीं आने- जाने से भी कतराने लगे हैं।
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महिला संगठन ऐपवा के जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह, नीलम देवी, पंचायत समिति सदस्य सरिता कुमारी ने महिला संपर्क अभियान के दौरान बताया कि राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार बलात्कारियों को शह दे रही है। बलात्कारी विधायक कुलदीप सेंगर अस्पताल में है और पीडिता ट्रोमा सेंटर में, चिन्मयानंद अस्पताल में है और पीड़िता जेल में,केंद्र सरकार के संरक्षण के कारण राम रहीम या निर्भया के बलात्कारी को फांसी नहीं हो पाई है। समस्तीपुर के अंदर भी पीड़ित महिला थाने का चक्कर लगाती रह जाती हैं लेकिन उनका एफ आई आर दर्ज तक नहीं होता है। प्रशासन एवं सरकार के इस रवैया से दुष्कर्मी का मनोबल बढ़ा है। उसका समझ है कि उसे प्रशासन और सत्ता का संरक्षण प्राप्त है।वह हर हालत में हथकंडा अपनाकर अपने को बचा लेगा।यही कारण है कि लगातार समस्तीपुर से लेकर राज्य में और पूरे देश में लगातार बलात्कार हो रहे हैं। हत्या हो रही है। अब समय आ गया है जब सरकार और प्रशासन पर भरोसा करने के बजाये समाज को आगे आना होगा ताकि इस जघन्य घटना से बेटियों को बचाया जा सके।

Related posts

लॉक डाउन में गरीबों का मसीहा बन रहे पटना मीठापुर बस स्टैंड के डिसूजा यादव

admin

एनआरसी के समर्थन में निकलेगा पदयात्रा 

admin

तिलौथू में शिक्षकों ने किया विधायक का घेराव

admin

Leave a Comment