सासाराम/बिहार
ट्रैक्टर वाहन द्वारा सोन से बालू का अवैध खनन एवं परिवहन किए जाने से सरकार और नीलामी कंपनी की राजस्व की लासॅ से हो रही है। इस पर रोकथाम कार्रवाई के लिए कंपनी के अधिकारियों को पत्र लिखा । आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड ने एसडीएम, एसडीपीओ ,नासरीगंज , इंद्रपुरी अमझोर थानाध्यक्ष को पत्र लिखा है। कठोर कार्रवाई करने की मांग की है ।ताकि अवैध खनन पर रोक लगे। कंपनी ने पत्र मे दर्शाया है कि असामाजिक तत्वों द्वारा नासरीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमियावर ,शब्दाला, पांडोली ग्राम से अवैध बालू खनन कर परिवहन किया जा रहा है ।उसी प्रकार कोठारी और दरिहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव दरियापुर का में भी 200 से 300 तक बिना रायल्टी के बालू का परिवहन किया जा रहा है।
previous post