ETV News 24
Other

खनन और परिवहन से सरकार को हो रही है राजस्व की क्षति

सासाराम/बिहार
ट्रैक्टर वाहन द्वारा सोन से बालू का अवैध खनन एवं परिवहन किए जाने से सरकार और नीलामी कंपनी की राजस्व की लासॅ से हो रही है। इस पर रोकथाम कार्रवाई के लिए कंपनी के अधिकारियों को पत्र लिखा । आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड ने एसडीएम, एसडीपीओ ,नासरीगंज , इंद्रपुरी अमझोर थानाध्यक्ष को पत्र लिखा है। कठोर कार्रवाई करने की मांग की है ।ताकि अवैध खनन पर रोक लगे। कंपनी ने पत्र मे दर्शाया है कि असामाजिक तत्वों द्वारा नासरीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमियावर ,शब्दाला, पांडोली ग्राम से अवैध बालू खनन कर परिवहन किया जा रहा है ।उसी प्रकार कोठारी और दरिहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव दरियापुर का में भी 200 से 300 तक बिना रायल्टी के बालू का परिवहन किया जा रहा है।

Related posts

मारपीट में महिला समेत तीन घायल

admin

रोहतास जिले मे प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना और पेंसन योजना का शुभारंभ

ETV NEWS 24

आर्मी के हवलदार के बाइक की डिक्की तोड़कर 57 हजार रुपए अज्ञात चोरों ने ले भागा

admin

Leave a Comment