ETV News 24
Other

बैंक कैंपस से ₹ 58 हजार लेकर भागे बदमाश


रोहतास/बिहार
बैंक परिसर में इन दिनों हेराफेरी करने वाले शातिर गैंग को अपनी जलसाजी के शिकार बना रहे मंगलवार को एक यूवक हेरा फेरी गैंग का शिकार हो गया। शातिर बदमाश युवक के ₹58 लेकर फरार हो गया। डेहरी सदर गांधी नगर का निवासी और एक निजी स्कूल के शिक्षक ₹68000 को जमा करने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के स्थानीय शाखा में पहुंचा ।तभी पीछे लगे हेरा फेरी लोगों ने उसे ₹10000 खुदरा देने की बात कही। जैसे ही वो रुपयों को रोककर ₹10000 गिनती करने लगा तभी शातिर लोग बाकी के ₹58 हजार लेकर चंपत हो गए । इसकी लिखित शिकायत नगर थाना में दर्ज करा दी गाई है । मामले में नगर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस की आवेदन मिला है ।मामले की जांच की जा रही है ।बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा।

Related posts

विद्वान साहित्यकार सीजे प्रसन्न का तीन दिवसीय व्यख्यान माला का उद्घाटन

admin

शैक्षणिक परिभ्रमण पर छात्रों का दल रवाना

ETV NEWS 24

पैसेंजर ट्रेन से अज्ञात शव बरामद

admin

Leave a Comment