ETV News 24
Other

किसान के घर में भीषण चोरी ,डेढ़ लाख का गहना और नगदी ₹45 हजार ले गए चोर

रोहतास/बिहार
सोमवार की रात बेखौफ अपराधियों ने डिलिया गांव के एक किसान के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दे पुलिस की नींद उड़ा दी है। गांव के विनय चौधरी नामक किसान के घर लाखो की सम्पति चोरी कर ली। चोर छत से होकर आंगन में उतरने के बाद एक कमरे में घूस गोदरेज का ताला को तोड़ कमरे में घुसे थे। जिन्होंने गोदरेज का लॉकर तोङकर उसमें रखें ₹45000 नगद राशि बक्सा का ताला तोड़कर के गहने पीतल के बर्तन संपत्ति चोरी कर ली। चोरी की घटना के बाद चोरों ने एक सूटकेस और बक्सा को विनय चौधरी के घर से दक्ष को लगभग 500 मीटर की दूरी पर धारा लगी फसल के खेत में फेंक दिया था मंगलवार की सुबह ध्यान की कटनी करने पहुंचे मजदूरों ने देखा की खड़ी फसल के बीच सूटकेस और एक बॉक्स फेंका गया इसका लॉक टूटा पड़ा था सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सारिका सुमन ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Related posts

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में दिख रहा हैं मतदान के प्रति काफी उत्साह …..

ETV NEWS 24

शिक्षकों ने अनिश्चित हड़ताल पर जाने के लिए लिया निर्णय

admin

सहरसा गोस्वामी लक्ष्मी नाथ सेवा मिशन के तत्वाधान में आज बाबाजी के 226 वां परिनिर्वाण दिवस

ETV NEWS 24

Leave a Comment