ETV News 24
Other

कालाबाजारी करने ले जा रहें चावल लदा ट्रेलर जप्त, डीलर समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज  

नरकटियागंज अनुमंडल के आये दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें आम जनता के मुख का निवाला कालाबाजारी के पेट में जा रहा है, जो रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला प्रशासन द्रारा चावल से लदा ट्रैक्टर ट्राली जप्त किया गया है. जिसे  थानाध्यक्ष के द्रारा जयमंगलापुर पेट्रोल पंप के  पास पकड़ा गया। इसमें ट्रॉली से 34 क्विंटल पाया गया है. वहीँ उक्त जप्त चावल जयमंगलापुर निवासी डीलर सगीर मियाँ के यहाँ से गायब होने का मामला उजागर हुआ है. जयमंगला पुर के ज०वि०प्र० विक्रेता मंसूर आलम के द्वारा जानबूझकर अनुपस्थित रहना, विक्रेता पुत्र द्वारा भंडार पंजी एवं वितरण पंजी जांच हेतु प्रस्तुत नही करना, विक्रेता के खाद्यान्न भंडार में गेहूं और चावल के अनुपात में भिन्नता पाया जाना, शिकारपूर पुलिस द्वारा चावल के साथ पकड़े गए व्यक्ति सगीर मियां का ज़न वितरण प्रणाली विक्रेता मंसूर आलम का भाई का होना आदि से स्पष्ट प्रतीत होता है कि विक्रेता के भाई द्रारा कालाबाजारी के उद्देश्य से सरकारी अनुदानित खाद्यान्न को कही अन्यत्र ले जाया जा रहा था। मामले में अनुमण्डल पदाधिकारी नरकटियागंज द्रारा जनवितरण प्रणाली विक्रेता मंसूर आलम पंचायत धुमनगर एवं अन्य के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी  दर्ज करने का निदेश प्राप्त है। इस संबंध में प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राम लाल पासवान ने जनवितरण प्रणाली विक्रेता मंसूर आलम एवं अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है। इधर चावल बेचने ले जा रहें सगीर अंसारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.   

Related posts

Elderly woman gets separated from family during Taj Mahal visit. How Agra Police helps her

admin

समस्तीपुर में बेख़ौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को घर के पास गोली मारकर की हत्या

admin

सर्वोच्च न्यायालय के आदेशाआनुसार जिला कारगार सुल्तानपुर से 11 बंदियो को किया रिहा

admin

Leave a Comment