ETV News 24
Other

मंडल अध्यक्ष बनने पर संतोष पांडे बबलू को युवाओं ने दी बधाई

रोहतास/बिहार
शिवसागर के रोझई निवासी संतोष पांडे बबलू जी को भाजपा मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर युवाओं ने बधाई दी है ।उम्मीद जाहिर की है कि उनके कार्यकाल में पार्टी मजबूत होगी ।युवाओं में नया जोश, नई उर्जा मिलेगी। बधाई देने वालों में संजीव कुमार संजय ,विष्णु प्रताप, संतोष सिंह ,वीरेंद्र मेहता, प्रमोद सिंह, निर्मल सिंह ,नीरज पांडे, आशुतोष कुमार पांडे, विजय शंकर सिंह, मोहम्मद शहाबुद्दीन राईन अखिलेश श्रीवास्तव, सोनेलाल, सुग्रीव सिंह ,यूके उपाध्याय शामिल हैं ।

Related posts

मसौढ़ी में हत्या के फरार आरोपी संग 8 गिरफ्तार।

admin

अल मदाद इस्लामिक स्कूल की मनाई गई वार्षिक उत्सव

admin

25 फरवरी को”पटना चलो – पटना भरों” में 500 लोगों की होगी भागीदारी :- माले।

admin

Leave a Comment