ETV News 24
Other

रेल परिचालन संबंधी समस्याओं को लेकर शहरवासियों ने सौंपा ज्ञापन


नरकटियागंज रेलवे के विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर के अतुल कुमार, राजू जेंटलमैन, अभिनव राज, रईस नेता, नवनीत रंजन, पुष्पराज भारद्वाज आदि ने स्टेशन मास्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा। शहरवासी अतुल कुमार और राजू जेन्टलमैन ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन जो बेतिया तक चल रही है, उसे पटना तक विस्तारित किया जाए एवं सभी ट्रेनों का परिचालन ससमय किया जाए। साथ ही साथ जो भी पैसेंजर ट्रेन रद्द की गई है, उसे तुरंत प्रारंभ किया जाए, जिससे आम जनता को परेशानी नहीं हो। ज्ञापन की प्रतिलिपि काँपी डी.आर.एम समस्तीपुर, जी.एम. हाजीपुर स्पीड पोस्ट किया गया एवं स्थानीय सांसद एवं विधायक को भी प्रतिलिपि काँपी सौंपा जाएगा। रईस नेता और अभिनव राज ने बताया कि नरकटियागंज से पटना एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रात्रि में हो। नरकटियागंज-भिखनाठोड़ी तक आमन परिवर्तन विस्तार करने के लिए आग्रह किया गया। नरकटियागंज रक्सौल रेलखंड में रात्रि में ट्रेनों का परिचालन हो। रेलवे परिसर के अंदर जो सब का आना जाना एवं ठहराव है, उससे जाम की समस्या बनी रहती है, इसे हटाया जाए। नवनीत रंजन और पुष्पराज भारद्वाज ने बताया कि रेलवे प्लेटफार्म पर पश्चिम साईड में जो शौचालय है, ठीक उसी प्रकार पूरब साईड में भी शौचालय एवं मूत्राशय की व्यवस्था हो। स्टेशन मास्टर ने सारी समस्याओं को ध्यान से पढ़े और काफी सकरात्मक वार्ता हुई। उन्होंने बताया कि इस ज्ञापन को वरीय पदाधिकारियों को उपयुक्त समस्याओं को अवगत कराया जाएगा, जिससे यह समस्या दूर हो।

Related posts

मानव श्रृंखला को लेकर बैठक की गई

admin

वरीय अधिवक्ता के मृत्यु के पश्चात शोक सभा

admin

बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस मीडिया प्रभारी एवं कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल के द्वारा किताब, काॅपी,कलम,सेटिनाइजर एवं साबुन बांटा गया।

admin

Leave a Comment