ETV News 24
Other

धनरुआ के वीर ओरियारा मेंले में उमड़ी भीड़ से तीन किलोमीटर लंबा जाम, तैयार नहीं होने से प्रशासन बेदम

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

दिनभर की बूंदाबांदी से स्थिति और बिगड़ी, शाम के बाद ही सुधर सके हालात

मसौढ़ी धनरुआ थाना क्षेत्र के महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित वीर महादेव स्थान से करीब तीन किलोमीटर के दायरे तक पटना गया एस एच 1 पर भीषण जाम लग गया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस बीच मेंले धूमने आए सैकड़ों लोग करीब तीन से चार धंटो तक विभिन्न वाहनों में ही फंसे रहे।यह जाम वीर पुल से लेकर सोनमई मोड़ तक लगा हुआ था। इस दौरान दिन भर होती रही हल्की बूंदाबांदी से स्थिति और खराब हो गई। इसके कारण सड़क के दोनों किनारे कीचड़ फैल गया, जिससे लोगों का पैदल चलना भी दूभर था।उधर जांम छुड़ाने में जुटी पुलिस भी बेबस दिखि। उनकी लाख कोशिशों के बाद में जाम छूट नहीं सका। हालांकि शाम के बाद में गाड़ियों का धीरे-धीरे सरकना शुरू हुआ। बताया जाता है कि स्थानीय प्रशासन ने मेले को लेकर स्थानीय यातायात से संबंधित कोई तैयारी नहीं की है। इससे स्थिति दयनीय हो गई है।बता दें कि वीर ओरियारा मेंले की निविदा नहीं होने से इसका संचालन सरकारी स्तर पर किया जा रहा है।

Related posts

व्यवसायियों को नए वर्ष में मिल सकती है भंसार की सौगात

ETV NEWS 24

अखबार मित्र लोगों को सोशल डिस्टेंस के प्रति कर रहा है जागरूक

admin

डीएम ने इंटर परीक्षा के मूल्यांकन केंद्रों का किया निरीक्षण

admin

Leave a Comment