ETV News 24
Other

वॉलीबॉल टूर्नामेंट में केसपा की टीम ने घरेया की टीम को दो-एक के सेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

राज स्कूल के मैदान में खेले गये एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में केसपा की टीम ने घरेया की टीम को दो-एक के सेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टिकारी के युवा वॉलीबॉल क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय टूर्नामेंट की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि पधारे छठवाँ पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने फीता काट कर किया। खेल की शुरुआत राष्ट्रगान का गायन कर किया गया। टूर्नामेंट में जिला की छः टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के अंतिम दौर में केसपा की टीम ने औरंगाबाद की टीम को 3-0 के सेट से हराकर व घरेया की टीम ने गया कॉलेज की टीम को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। केसपा व घरेया के मध्य तीन सेट में खेले गये रोमांचक मुकाबले को देख दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। खेले गये पहले सेट में केसपा कई टीम ने 17 पॉइंट व घरेया की टीम ने 25 पॉइंट, दूसरे सेट में केसपा की टीम ने 25 पॉइंट व घरेया की टीम ने 11 पॉइंट एवं अंतिम व तीसरे सेट में घरेया की टीम ने 29 पॉइंट व केसपा की टीम ने 3 पॉइंट हासिल किया। केसपा की टीम ने रोमांचक मुकाबले व आक्रमक तेवर से घरेया की टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। केसपा के खिलाड़ी कन्हैया कुमार को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया। वहीं दर्शकों ने केसपा की ओर से खेल रहे खिलाड़ी कन्हैया कुमार, रौशन कुमार घरेया टीम की ओर से खेल रहे खिलाड़ी नवीन कुमार व रोहित कुमार के प्रभावशाली खेल को खूब सराहा। आयोजकों द्वारा विजेता टीम केसपा को ट्रॉफी व दस हजार रुपये नगद व उपविजेता घरेया की टीम को ट्रॉफी व 51 सौ रुपया नगद देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा दोनो विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मैडल देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका राजेन्द्र कुमार व टिंकू कुमार ने निभाया। दोनो अंपायर को क्लब की ओर से सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में गया कॉलेज, अलीगंज, औरंगाबाद, रामपुर, केसपा व घरेया की टीम ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में दीपू कुमार, अविनाश कुमार, गौरव कुमार, चंदन कुमार, अभिषेक कुमार, सागर कुमार, राका सहित कई लोगो ने सराहनीय योगदान दिया।

Related posts

बाघला नदी में युवती की शव मिलने से मची अफरातफरी

admin

मुज़फ़्फ़रपुर में दूरदर्शन के पत्रकार को पुलिस ने पीटा, आई कार्ड दिखने पर भी पुलिस पिटता रहा पत्रकार हुए आक्रोशित हरकत में आई पुलिस पीटने वाला जवान निलंबित

admin

रूई गोदाम में लगी भीषण आग

admin

Leave a Comment