ETV News 24
Other

व्यवसायियों को नए वर्ष में मिल सकती है भंसार की सौगात

भारत नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर से भंसार की सुविधाओं को बहाल करने को लेकर व्यवसायियों का एक प्रतिनिधिमंडल समाजसेवी और व्यवसाय शमीम मंसूरी के नेतृत्व में वाल्मीकि नगर लैंड कस्टमर स्टेशन के कस्टम सुपरिटेंडेंट और पड़ोसी देश नेपाल के महेशपुर के कस्टम निरीक्षक विजय कुमार शाही के साथ एक बैठक कर अपनी समस्याओं को रखा इस बाबत बेतिया कस्टम सुपरिटेंडेंट अनुज कुमार राज और नेपाल के कस्टम निरीक्षक श्री शाही ने बताया कि नेपाली क्षेत्र से नेपाली करेंसी में ₹25000 मूल्य के भंसार की सुविधा उपलब्ध है किंतु यह सारी प्रक्रिया मैनुअली की जा रही है अभी इसका ऑनलाइन यानी कि कंप्यूटराइजेशन नहीं किया गया है जिस कारण भंसार की लिमिट को फिलवक्त नहीं बढ़ाया जा सकता है वही श्री राज ने बताया कि भारतीय क्षेत्र से सभी नेपाली क्षेत्रों में बॉर्डर पर कस्टम प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है क्योंकि निर्यात के लिए जीएसटी बिल का होना अनिवार्य है जब नेपाली क्षेत्र से सिस्टम ऑनलाइन हो जाएगा तो जैसा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर भारत से नेपाल में की जाने वाली निर्यात निशुल्क है किंतु व्यवसायियों को तत्काल जो शुल्क अदा करना होगा वह शुल्क एग्जिम कोर्ट नेपाल के द्वारा व्यवसायियों को वापस प्राप्त होगा कस्टमर सुपरिटेंडेंट ने यह भी बताया कि भारतीय क्षेत्र से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है मात्र नेपाल के तरफ से तैयारी पूरी होते ही सुविधा बहाल कर दी जाएगी भारत सरकार ने सभी नेपाली बॉर्डर पर मैनुअली एक्सपोर्ट को बंद कर दिया है सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग भंसार शुल्क निर्धारित है किंतु भारतीय एंबेसी और नेपाल एंबेसी के द्वारा लगातार प्रयास जारी है ताकि लोगों और व्यवसायियों को यह सुविधा प्राप्त हो सके जिससे रोजगार तथा क्षेत्र का विकास हो सके बता दे कि ग्रामीणों द्वारा नेपाली एंबेसी को शीघ्र ज्ञापन देकर वाल्मीकि नगर सीमा पर बड़ी भंसार की सुविधा उपलब्ध कराने की प्रयास की जा रही है ऐसा उम्मीद जताया जा रहा है कि नए वर्ष के आगमन के साथ क्षेत्र के लोगों को भंसार की के बहाल होने की खुशी प्राप्त हो सकती है और क्षेत्र का चौमुखा विकास हो सकता है इस अवसर पर बेतिया के निरीक्षक आनंद केशव एपीएफ नेपाल के निरीक्षक तेज बहादुर ठाकुरी शमीम मंसूरी सुमन कुमार निखिल कुमार अजय झा पारस कुशवाहा रतन रौनियार राहुल कुमार भारत मद्धेशिया पप्पू रौनियार विजय शाह नीरज कुमार सुमन कुमार ।

Related posts

प्रकृति की मार से झलते किसानों में सरकार और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के बेरुखी से निराशा का माहौल

admin

धर्मपुरा के थानाध्यक्ष का निधन, पुलिस महकमे में शोक की लहर

admin

जब भी कठिन समय आया है, हमलोगों ने मिल-जुलकर मुकाबला किया है:- मुख्यमंत्री

admin

Leave a Comment