ETV News 24
Other

रात मे ताला तोड़ ₹1 लाख चुरा ले गए चोर


रोहतास/बिहार
नासरीगंज के वार्ड 14 में स्थित बिस्कोमान से रात में चोरों ने ताला तोड़कर ₹1 लाख नकदी चुराकर ले गए। प्रबंधक सुशील कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है ।थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बिस्कोमान से रात में शुक्रवार की रात चोरी हुई है जिसमें प्राथमिकी में ₹1 लाख चोरी होने की सूचना दी गई है। चोर किसी तरह रात में बिस्कोमान में अंदर घुसने में सफल हो गये और अलमीरा का ताला तोड़कर नगद रखे ₹1 लाख चुरा लिए। प्रबंधक का कहना है कि खाद बिक्री के रुपए रखे गए थे ।पुलिस हर दृष्टिकोण से जांच जारी कर दी है।

Related posts

शाम होते ही मोकामा बाजार में उमड़ पड़ती है भीड़,सोशल डिस्टेंसिंग फेल

admin

फिल्मी गाने और डायलॉग से समझाते मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष ,सांभा लॉक डॉन नहीं पालन करने वाले के ऊपर सरकार ने कितना जुर्माना रखा है

admin

महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से ताल ठोकेंगे मोहम्मद मुजाहरूद्दीन

admin

Leave a Comment