ETV News 24
Other

रात मे ताला तोड़ ₹1 लाख चुरा ले गए चोर


रोहतास/बिहार
नासरीगंज के वार्ड 14 में स्थित बिस्कोमान से रात में चोरों ने ताला तोड़कर ₹1 लाख नकदी चुराकर ले गए। प्रबंधक सुशील कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है ।थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बिस्कोमान से रात में शुक्रवार की रात चोरी हुई है जिसमें प्राथमिकी में ₹1 लाख चोरी होने की सूचना दी गई है। चोर किसी तरह रात में बिस्कोमान में अंदर घुसने में सफल हो गये और अलमीरा का ताला तोड़कर नगद रखे ₹1 लाख चुरा लिए। प्रबंधक का कहना है कि खाद बिक्री के रुपए रखे गए थे ।पुलिस हर दृष्टिकोण से जांच जारी कर दी है।

Related posts

समस्तीपुर में नागरिकता कानून नागरिकता देने नहीं छीनने के लिए लाया जा रहा- शिब्ली काशमी

admin

बेगूसराय में उत्पाद विभाग ने अलग-अलग चार जगहों पर छापेमारी कर जहां 32 कार्टन विदेशी शराब एवं दर्जनों लीटर देशी शराब बरामद किया , 4 कारोबारियों को भी किया गिरफ्तार

ETV NEWS 24

समस्तीपुर में भीषण शीतलहर का कहर जाड़ी इसके बावजूद भी सत्याग्रह का लगातार 6वाँ दिन NRC, CAA एवं NPR के खिलाफ जाड़ी

admin

Leave a Comment