ETV News 24
Other

रात मे ताला तोड़ ₹1 लाख चुरा ले गए चोर


रोहतास/बिहार
नासरीगंज के वार्ड 14 में स्थित बिस्कोमान से रात में चोरों ने ताला तोड़कर ₹1 लाख नकदी चुराकर ले गए। प्रबंधक सुशील कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है ।थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बिस्कोमान से रात में शुक्रवार की रात चोरी हुई है जिसमें प्राथमिकी में ₹1 लाख चोरी होने की सूचना दी गई है। चोर किसी तरह रात में बिस्कोमान में अंदर घुसने में सफल हो गये और अलमीरा का ताला तोड़कर नगद रखे ₹1 लाख चुरा लिए। प्रबंधक का कहना है कि खाद बिक्री के रुपए रखे गए थे ।पुलिस हर दृष्टिकोण से जांच जारी कर दी है।

Related posts

सदर भाजपा विधायक राज कुमार पाल का बेतुका व मजाकिया बयान नही पता प्रधानमंत्री का नाम

admin

गुरुवार को क्षेत्र के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में शांति समारोह आयोजित की गई

admin

राजेन्द्र केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय में गन्ना के पाँच नये प्रभेदों के विकसित होने पर प्रखंड में खुशी की लहर, माले सचिव अमित कुमार ने कुलपति समेत निदेशक,वैज्ञानिकों को दी बधाई

admin

Leave a Comment