सासाराम/बिहार
सासाराम के डीएम पंकज दीक्षित और एस पी सत्यबीर सिंह ने एक प्रेसवार्ता मे कहा कि पैक्स चुनाव भय्मुक्त कराने के लिये प्रशासन कटिबद्ध है ।लोग निर्भिक होकर मतदान करे।इसके लिये हर बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी।पिछ्ले बार हुए चुनाव मे जो गडबडी की शिकायत मिली थी उसे दूर करने का हरसंभव प्रयास किया गया है ।बूथ की शिकायत का निपटारा किया गया है ।जिले के 235 पंचायतो मे 9 दिसंबर से 27 दिसंबर तक पांच चरणो मे मतदान होगा ।गडबडी करने वालो पर निरोधत्मक कारवाई करने का सक्षम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है ।