ETV News 24
Other

भय मुक्त चुनाव अकेली कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध डीएम रोहतास

सासाराम/बिहार

सासाराम के डीएम पंकज दीक्षित और एस पी सत्यबीर सिंह ने एक प्रेसवार्ता मे कहा कि पैक्स चुनाव भय्मुक्त कराने के लिये प्रशासन कटिबद्ध है ।लोग निर्भिक होकर मतदान करे।इसके लिये हर बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी।पिछ्ले बार हुए चुनाव मे जो गडबडी की शिकायत मिली थी उसे दूर करने का हरसंभव प्रयास किया गया है ।बूथ की शिकायत का निपटारा किया गया है ।जिले के 235 पंचायतो मे 9 दिसंबर से 27 दिसंबर तक पांच चरणो मे मतदान होगा ।गडबडी करने वालो पर निरोधत्मक कारवाई करने का सक्षम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है ।

Related posts

बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री ने उन्हें नमन किया

admin

तेज हवा व बारिश से फसलों को नुकसान

admin

समस्तीपुर के भागिरथपुर पंचायत भवन पर 71वाँ गणतंत्र दिवस बड़े हर्षो उल्लास और धूम धाम से मनाया

admin

Leave a Comment