ETV News 24
Other

रोहतास डीएम-एसपी ने की गोड़ारी क्वारंटाइन सेंटर की जांच

सासाराम ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी

सासाराम

रोहतास जिला के डीएम पंकज दीक्षित व एसपी सत्यवीर सिंह ने उच्च विद्यालय गोड़ारी में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर की जांच की। डीएम ने वहां रह रहे सभी 68 लोगों के बारे में जानकारी हासिल ली। अधिकारियों उनलोगों का हालचाल पूछा। साथ ही उनके भोजन, पानी समेत अन्य सुविधाओं की भी जानकारी ली। इसके बाद बीडीओ व एमओआइसी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया । डीएम ने एमओआइसी को कहा कि क्वारंटाइन सेंटर पर तत्काल फ‌र्स्ट एड की व्यवस्था करें। वहीं बीडीओ को सरकारी निर्देश के मुताबिक भोजन व अन्य जरूरतों को पुरा करने की बात कही। कहा कि कहीं से कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। मौके पर प्रशिक्षु आइपीएस शौर्य सुमन, एसडीएम कुमार विजयंत, सीओ रवि राज, पीएचसी के चिकित्सक डॉ. राजीव कुमार भी थे।

Related posts

ग्रामीण मजदुरी यूनियन ने आयोजन किया आमसभा

ETV NEWS 24

गुरु गोविंद सिंह जी के 353वे प्रकाशोत्सव पर हुआ कार्यक्रम रोहतास

admin

नाली का पानी गिरने को लेकर मारपीट,6 जख्मी

admin

Leave a Comment