ETV News 24
Other

ग्रामीण मजदुरी यूनियन ने आयोजन किया आमसभा

ग्रामीण मजदुरी यूनियन ने आयोजन किया आमसभा

ग्रामीण मजदुरी यूनियन ने आयोजन किया आमसभा

करगहर –प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय लहुआरा में बुधवार को ग्रामीण मजदुर यूनियन बिहार के द्वारा मनरेगा और श्रम कार्यालय में व्याप्त घांघली के खिलाफ आमसभा का आयोजन किया गया।आमसभा की अध्यक्षता विजय कुमार के द्वारा किया गया ,जिस आमसभा में निम्म बिंदुओं पर बात करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आहार -पोखरा पर बने आवास को तोडने से पहले स्थाई आवास दे ,निर्माण मजदूरी के लिए देय ,सरकारी योजना में व्याप्त धांधली के खिलाफ और योजना के महत्व के संबंध में जिसमें निबंधित मजदूरी के लिए आवास निर्माण ,बेटी की शादी,बेटा-बेटी की पढाई,वृद्धा -पेंशन ,मातृत्व-पितृत्व लाभ के लिए,अब चूंकि मनरेगा मजदूर निर्माण मजदुर में शामिल है इसलिए मनरेगा में काम ,बकाया मजदूरी का भुगतन , जॉब कार्ड पर हाजिर आदि में मजदूरों के हकमारी के सवाल पर ,सरकार द्वारा मजदूरी के लिए मात्र 178रूपये की मजदुरी को नकारने और 500रूपये रोजना सम्मानजन न्यूनतम मजदुरी तथा 1500रूपये मासिक पेंशन के सवाल पर,राशन -किरासन,वृद्धा ,विधवा, विकलांगता पेंशन,मध्याहन भोजन योजना,आंगनबाड़ी में लुट के खिलाफ और छात्रवृत्ति,स्कूल में पढाई ,महिलाओं की सुरक्षा,सहित आदि बाताओ वक्ता ने रखी।मौके पर वक्ता कम्युनिस्ट सेंटर ऑफ इंडिया के नेता कॉ. भोला शंकर,ग्रामीण मजदूर यूनियन, बिहार के नेता कॉ.अशोक कुमार, कॉ.अमित कुमार, कॉ.युगल किशोर,कॉ.कपिल देव,मोहनजी शिक्षक,दिनेश,जय राम कुमार, विशुन,धनजी,मंटू कुमार, अक्षय,अशोक,सी.पी.आई के कॉ. राम भरत राम सहित आदि

Related posts

नाबालिग के अपहरण मामले में रसोईया और प्रधानाध्यापक पर केस दर्ज

ETV NEWS 24

बालू लदे ट्रक ने दुल्हन ने चाचा को रौंदा घटनास्थल पर ही मौत

admin

संक्रमण पर काबू के लिए फांगिंग मशीन से छिड़काव कराते समाजसेवी

admin

Leave a Comment