ETV News 24
Other

शतचंडी छठ घाट पर बीडीओ एवं प्रमुख ने किये निरीक्षण

शतचंडी छठ घाट पर बीडीओ एवं प्रमुख ने किये निरीक्षण

करगहर –जैसे-जैसे आस्था का महापर्व छठ करीब आ रहा है, वैसे-वैसे तैयारियां जोरों से चल रही है। वही बीडीओ मोहम्मद असलम एवं प्रखंड प्रमुख तेज प्रताप सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों के स्थलों का जायजा लिया। छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान बीडीओ मोहम्मद असलम ने साफ सफाई का निर्देश दिया तथा छठ से 3 दिन पहले तैयारियां पूरी होने की बात कही। लोक आस्था के महापर्व के अवसर पर सभी घाटों की साफ-सफाई के साथ-साथ प्रकाश की व्यवस्था एवं जिन घाटों पर पानी ज्यादा है, वहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से बांस की बैरीकेटिंग लगाना सुनिश्चित किया गया है। क्षेत्र के सभी आवश्यक मार्गों की साफ-सफाई के साथ घाटों की भी साफ-सफाई को भी ससमय सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। घाटों पर अस्थाई नियंत्रण कक्ष के साथ साथ वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी बातें बताई। छठ व्रतियों के लिए घाटों पर प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। सभी छठ घाटों पर असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखें जाने की बात कही। स्वच्छता एवं लोक आस्था का महापर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा रही हैं। सभी चिन्ह्ति स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी, जिससे छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो। करगहर शिव मंदिर घाट, शतचंडी घाट सरोवर सहित अन्य महत्वपूर्ण घाटों का भी जायजा लिया गया। घाटों के निरीक्षण के दौरान प्रखंड प्रमुख तेज प्रताप सिंह, पूर्व प्रमुख विजेंद्र सिंह यादव, श्रीमन नारायण, शुसिल कुमार मुनना, सत्येंद्र नारायण सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

जदयू नेता शम्भु सिंह के नेतृत्व में 1000 जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया गया

admin

63247 अप सवारी गाडी से कटकर 45 वर्षीय अधेड की मौत

admin

लॉकडाउन के मद्देनजर गरीबों के समक्ष आर्थिक संकट को देखते हुए उनकी मदद के लिए दिन प्रतिदिन कारवां बढ़ता जा रहा है

admin

Leave a Comment