ETV News 24
Other

नाली का पानी गिरने को लेकर मारपीट,6 जख्मी

मसौढ़ी कादिरगंज थाना क्षेत्र के मनकी गांव में नाली का पानी बहाए जाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों से एक महिला समेत करीब आधा दर्जन लोग धायल में हो गए। बाद में इस संबंध में दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे के खिलाफ कादिरगंज थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें एक पक्ष से साधु प्रसाद की पत्नी शकुंतला देवी ने गांव के विरेन्द्र प्रसाद, युगल प्रसाद, सिकंदर प्रसाद व लालती देवी को नामजद अभीयुक्त बनाया गया है, वहीं दूसरे पक्ष से विरेन्द्र प्रसाद ने साधु प्रसाद, उसकी पत्नी शकुंतला देवी पुत्र राकेश कुमार, मुकेश कुमार व मधेश कुमार को नामजद किया है। इस धटना में एक पक्ष से विरेन्द्र प्रसाद और शकुंतला देवी तथा दूसरे पक्ष से विरेन्द्र प्रसाद और उसके परिवार के अन्य सदस्य धायल है।
*चल रहा था विवाद*
बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच धर के दरवाजे के पास पूर्व से नाली का पानी गिराए जाने को लेकर विवाद चल रहा था।इसी को लेकर शुक्रवार को सुबह भी दोनों पक्षों में बकझक के बाद मारपीट हो गई। कादिरगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related posts

कुछ दिन की बात है अपने पैर घर का आंगन मे रोक ले-शेखर चौरसिया

admin

एनसीसी की हुई लिखित परीक्षा

admin

गृहमंत्री द्वारा दो हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लाॅक डाउन

admin

Leave a Comment