ETV News 24
Other

कुछ दिन की बात है अपने पैर घर का आंगन मे रोक ले-शेखर चौरसिया

सासाराम ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी

हमारा देश भारत पूरे विश्व के साथ साथ वैश्विक महामारी coved-19 सक्रमंण के रोकथाम हेतू लड़ाई लड़ रहा है। कोरोना महामारी से जितने के लिए भारत के प्रत्येक राज्य जिले और गांव मे केंद्र एव राज्य सरकार द्वारा लॉक डॉउन किया गया है। हमसब की कुछ लापरवाही की वजह से अब रोहतास जिले के कई गांव मे प्रवेश कर चुका है। जिससे हमारे जिले के ऊपर एक बहुत बड़ी संकट आन पड़ी है। इस आपदा संकट की घड़ी मे आप सभी जिलेवाशी ग्रामवासी से हाथ जोड़कर प्रार्थना एव विनती है कि आप सभी अपने परिवार संग घर मे रहे एक सच्चे सिपाही बनकर डटे रहे ! लॉक डॉउन के सभी नियमो के पालन करे ,जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले । घर से निकले भी तो मास्क गमछा का प्रयोग करे ,। बाहर से आने के बाद सेनेटाइजर ,साबुन से हाथ धोए। सभी तरहः के सामाजिक कार्यो से दूर रहे । एक दुसरे से दो गज की दूरी बना के रहे
आप सभी से सरकार के नियम दिशा निर्देश के पालन कर घर मैं रहकर अपने जिले को गांव को बचा ले। औऱ कुछ दिन की बात है। अपने पैर घर के आंगन मैं रोक ले उसके बाद ये जंग हम सभी जीत जाएंगे
वही रोहतास के दिनारा प्रखंड स्थित गुनसेज पंचायत से बिहार के राष्ट्रीय पैरा एथलिट शेखर चौरसिया ने अपने जिले राज्य गांव की
की सेवा मे लगे अपनी जान जोखिम मे डालकर हमसब की जान बचाने के लिए दिन रात एक करके कोरोना वायरस की इस लड़ाई में कोरोना वॉरियर्स अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं। हम उनके योगदान, साहस और सेवा के लिए सभी डॉक्टर नर्स किसान पुलिस महिला पुलिस कर्मी, ,नगर निगम के कर्मचारी समाजिक संस्थानों मे काम कर रहे स्वयंसेवको सरकारी कर्मचारियों,पत्रकार मीडिया कर्मी रिपोर्टरों,छायाकारों सफ़ाई कर्मचारी बैंक स्टाफ, चौकीदारो,दूधवालो, सब्ज़ीवालो को एम्बुलेंस मालवाहक ड्रावर की दिल से धन्यवाद दिए।

Related posts

सात सूत्री मांगों को लेकर निर्माण मजदूरों का जिला समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन

ETV NEWS 24

सफूरा ज़रग़र समेत सीएए विरोधी आंदोलन की नेत्री की रिहाई की मांग पर ऐपवा ने दिया धरना

admin

कुल प्रजनन दर में कमी के लिए सामूहिक सहभागिता जरुरी: सिविल सर्जन

admin

Leave a Comment