ETV News 24
Other

एनसीसी की हुई लिखित परीक्षा

सासाराम

रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में एनसीसी निदेशालय बिहार व झारखंड के निर्देश पर ग्रुप गया के तत्वावधान में एनसीसी के कनिष्ठ कैडेट्स के ए प्रमाण पत्र की लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा हुई। बटालियन के समादेष्टा कर्नल संदीप भाटिया ने बताया कि 13 स्कूलों के कुल 346 कैडेट्स अनुशासित तरीके से परीक्षा में भाग लिए। बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस चौधरी ने बताया कि रोहतास एवं कैमूर जिले के कैडेट्स सुबह आठ बजे फजलगंज में रिपोर्ट किए। कैडेट्स के प्रश्न पत्र में सेना, हथियार, मानचित्र, सांकेतिक चिन्ह, राजनैतिक , सामाजिक एवं सामान्य ज्ञान से सम्बंधित थे।
परीक्षा को संचालित करने वालों में एनसीसी के पदाधिकारी रवि भूषण पांडेय, चन्दन कुमार, अवधेश कुमार, अशोक कुमार,अरविन्द कुमार सिंह, विनय कुमार, बलवंत कुमार सिंह,रोहित कुमार तथा बटालियन के सूबेदार मेजर मनोज कुमार तथा सूबेदार मोहन लाल, सूबेदार विजय क्षेत्री, सूबेदार यौन बहादुर खत्री , सूबेदार साजन सिंह, बीएचएम योगेंद्र सिंह, सीएचएम भारत सिंह तथा सिविल स्टाफ में अनूप कुमार, विनोद कुमार सिंह, परशुराम श्रीवास्तव, खुर्शीद आलम ने योगदान किया।

Related posts

आटो पलटा ,एक की मौत तीन घायल

admin

काम करने वाले सफाई योद्धाओं को वार्ड के लोगों ने किया सम्मानित

admin

धनरुआ में आपसी विवाद में मारपीट, युवक की खंती से नाक कटि

admin

Leave a Comment