ETV News 24
Other

करंट से किसान की हुई मौत, सड़क जाम

संझौली/रोहतास

रोहतास जिला के प्रखंड संझौली के अंतर्गत सियरुआ गांव के सिवान में खेत घूमने गए किसान की मौत ग्यारह हजार विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से हो गई। बिजली विभाग की इस लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए आरा-सासाराम पथ को उदयपुर गांव मोड़ के पास जाम कर दिया। ग्रामीणों ने मृतक किसान संझौली गांव के निवासी रामचंद्र शर्मा (65 वर्ष) के शव को पोस्टमार्टम के लिए उठाने से रोक दिया
ग्रामीण मृतक किसान के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि नीचे झूल रहे ग्यारह हजार के तार को हटाने एवं उसे ऊपर करने के लिए बिजली विभाग को कई बार कहा गया। लेकिन, विभाग के जेई ने एक नहीं सुनी। फलत: आज रामचंद्र शर्मा की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों को बीडीओ कुमुंद रंजन, सीओ आशीष कुमार, थानाध्यक्ष केपी यादव आदि ने समझाकर शांत किया और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। तब जाम हटा।

Related posts

याक्षिणी धाम(भलुनी धाम)राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन

admin

सिवान जंक्शन पर दिनदहाड़े गोली मार रेलयात्री की हत्या, स्टेशन परिसर में मची अफरा-तफरी

ETV NEWS 24

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना बचाव को लेकर चलाया अभियान

admin

Leave a Comment