ETV News 24
Other

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना बचाव को लेकर चलाया अभियान

मसौढ़ी में कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर मसौढी अनुमंडल के दीघवाॅ,बसौर,धनौती गाँव में जन शिक्षण संस्थान( आद्री) पटना के मार्गदर्शन में संस्था- जागो दलित कल्याण समिति मसौढी के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसके नेतृत्व निदेशक-धर्मेन्द्र कुमार,सचिव-ालालबाबू एवं सक्रिय सदस्यों में रंजन राज,धीरज कुमार,शैलेन्द्र कुमार,राजू दास ,माला देवी,साधना पाण्डेय ने महिलाओं के बीच सोशल डिस्टेस,(एक मीटर की दूरी)सदा मुँह पर मास्क या दुपट्टा का प्रयोग करें व बच्चों को घर में ही सुरक्षित रखें तथा साबुन से हाथ धोये। निदेशक महोदय ने खासकर युवाओं को सरकार की दीक्षा ऐप्प और आरोग्य सेतू से पंजीयन कराने एवं समय समय पर ऐप्पस से प्रशिक्षण लेकर कोरोना वायरस को भारत से रफ्फूचक्कर करने के लिए लोगो को प्रेरित किए ।साथ ही गाँव के बुद्धिजीवी लोगों ने हौसला बढाया और अपने क्षेत्र के लोगो को जागरूक करने का आश्वासन दिया और कहा कि लाॅकडाउन को पालन करना हमारी जिम्मेदारी और कर्तव्य है।

Related posts

गौनाहा प्रखंड के 18 पंचायतो के सभी मुखिया व वार्ड सदस्यों को बीडीओ हरि मोहन कुमार ने सात निश्चय योजना के तहत नल- जल योजना को पूरा करने का दिया आदेश

ETV NEWS 24

लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने कोरोना के विरुद्ध अभियान,पार्टी कार्यक्रमो से ज्यादा लोगो की जिंदगी को बचाना है

admin

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी कार्यक्रम का किया गया आयोजन

ETV NEWS 24

Leave a Comment