ETV News 24
Other

गुरु गोविंद सिंह जी के 353वे प्रकाशोत्सव पर हुआ कार्यक्रम रोहतास

सासाराम/बिहार

गुरु के बाग आठखंभ वा में गुरु गोविंद सिंह जी की महाराज के 353वे प्रकाशोत्सव पर गुरुवार को कार्यक्रम हुआ। सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक अखंड पाठ साहिब जी के भोग कीर्तन, अरदास एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद संध्या 7:00 बजे से रागी जत्था द्वारा शब्द के नियम गुरुवाणी प्रस्तुत किया गया। जिसको सुन साघ संगत निहाल हो उठा। अध्यक्ष महंत बजरंगी दास ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का विश्व इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान है। सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी स्वयं एक ऐसे ही महापुरुष थे। जो उस युग की बर्बर शक्तियों का नाश करने के लिए अवतरित हुए। वे क्रांतिकारी युगपुरुष थे। वे धर्म प्रवर्तक और एक शूरवीर राष्ट्र नायक थे। कार्यक्रम में महेंद्र सिंह, श्री डॉक्टर राम लखन प्रसाद, मनीष कुमार, दीपक कुमार, विजेंद्र सिंह, हरगोविंद, सरदार चरणजीत सिंह, सरदार उदय सिंह, सरदार मानिक सिंह, सरदार हरदयाल सिंह आदि सहित काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष सिख श्रद्धालु शामिल हुए.।

Related posts

कोरोना वायरस जैसे महामारीे मे भी नही रुक रहा मौत का कहर एक ही परिवार के 6 लोगों को धारदार हसिया और तमंचे से गोली से मारकर उतारा मौत के घाट

admin

कई संगठनों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में किया अंशदान

admin

बिक्रमगंज मे लगा रोजगार मेला ,200 छात्र सिलेक्टेड

admin

Leave a Comment