ETV News 24
Other

बिजली गिरने से 5 की मौत

रविवार को भारी बारिश और तूफान में 5 लोगों की मौत हो गई. तेज आंधी-तूफान में वज्रपात होने से 5 लोग हुलास गए. जिन्होंने दम तोड़ दिया. गोपालगंज और सीवान में दो-दो लोगों के साथ ही नालंदा के एक व्यक्ति की भी वज्रपात में झुलसने से मौत हो गई.
गोपालगंज जिले में कटेया थाना इलाके के देवरिया गांव में दो लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई. जबकि एक युएव्क की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीवान जिले के गुठनी और जीरादेई में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

तीसरी घटना बिहार के नालंदा जिले की है. जहां हरनौत थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में वज्रपात से एक किसान की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की देर शाम अचानक मौसम खराब होने के कारण किसान वाल्मीकि प्रसाद अपने खलिहान में पावर टिलर को ढंकने गए थे तभी अचानक वज्रपात हो गया. जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.

Related posts

स्वास्थ्य मंत्री ने दिया बिहार में कोरोना का पूरा आंकड़ा, बोले- सबको मास्क पहनने की जरूरत नहीं, यहां देखिये आंकड़े

admin

बोलेरो सवार अपराधियों ने बालू लदे ट्रक चालक को मारी गोली,घटना स्थल पर मौत

ETV NEWS 24

लॉक डाउन में फंसे हैं विभिन्न राज्यों के पांच दर्जन मजदूर

admin

Leave a Comment