ETV News 24
Other

लॉक डाउन के चलते घरों पर मनाई गई 129वाँ अम्बेडकर जयंती

करगहर –लॉकडाउन चल रहा है इसी को देखते हुए भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती को विभिन्न राजनैतिक दल व संगठन अपने घर पर ही मनाई जयंती,करगहर विधानसभा के पूर्व सीपीआई प्रत्याशी महेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने पहले ही सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अम्बेडकर जयंती अपने क्षेत्रो घरों पर मनाने की अपील की थी।मंगलवार को उन्होंने महेन्द्र कंपलेक्स करगहर अपने निवास पर ही बाबा भीमराव अंबेडकर का 129वाँ जयंती मनाई।जयंती समारोह के अवसर पर करगहर पूर्वी जीप सदस्य शकील अहमद,अंबेडकर भगत सिंह विचार मंच के नेता राजवंश पासवान, नथुनी राम,पूर्व मुखिया सुनिल पासवान, सीपीआई नेता जगनारायण प्रसाद गुप्ता, सनौवर राईन,निरंजन तिवारी सहित वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब के द्वारा दिए गए संविधान के वजह से ही जितने जनप्रतिनिधि है निर्वाचित हुए है ,शासन प्रशासन उनके द्वारा बनाए गए संविधान के ही माध्यम से चलता है,कोरोना के महामारी में सोसल डिस्टेंस को पालन करना ही इस रोग का बचाव है इसलिए घर में रहे स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें ।साथ ही साथ इस महामारी में गरीबों के समक्ष उत्पन्न भुखमरी की स्थिति से निपटने के लिए तथा गरीबों को राशन एवं आर्थिक सहयोग करने के लिए शासन -प्रशासन जनप्रतिनिधियों ,समाजसेवियों से अपील की गई।वहीं दुसरीओर विकाशील इंसान पार्टी के युवा नेता विवेक सिंह कुशवाहा ने भी चंद लोगों की मौजूदगी में ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घर में ही बाबा भीमराव अंबेडकर की 129 वीँ जयंती मनाई,।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दलितों वंचितों गरीबो को उनके अधिकार दिलाने वाले कमजोर वर्गों को सम्मान दिलाने वाले भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर के मिशन को हमेशा याद किया जाएगा आज भी उनके विचार सँघर्ष से ही गरीबो कमजोर तबके का विकास सम्भव है।उन्होंने ने बताया कि वीआईपी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं एवं जनता से दो दिन पहले अपील की गई थी कि बाबा अम्बेडकर जी के जयंती पर सभी कार्यकर्ताओं अपने घर पर सोसल डिस्टेंस पालन करते हुए मनायेंग और उसी दिन के रात्रि में सभी कार्यकर्ता व आम जनता अपने अपने घर पर दो दिया सविंधान निर्माता डा०भीमराव अंबेडकर के नाम पर जलाने की अपील की गई थी।युवा नेता श्री सिंह कुशवाहा ने जयंती मनाते हुए लोगों से बाबा भीमराव अंबेडकर के संघर्षमयी जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की।

Related posts

नियोजित शिक्षकों की मांग पर सरकार की चुप्पी बेहद चिंताजनक-प्रो अशोक कुमार गुप्ता

admin

गया जिला के युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुंदन कुमार के अधयक्षता में कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश महासचिव निशांत शर्मा के साथ शामिल हुआ

admin

कोरोना संक्रमण  महामारी में कोरोना योद्धा सोनू सिंह: मुटूर पाण्डेय

admin

Leave a Comment