ETV News 24
Other

शाम होते ही मोकामा बाजार में उमड़ पड़ती है भीड़,सोशल डिस्टेंसिंग फेल

मोकामा से कन्हैया कुमार की रिपोर्ट।

आज जबकि हर दिन कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है।अभी लॉक डाउन के 14 दिन ही हुए हैं, परंतु लोग धीरे-धीरे सोशल डिस्टेंसिंग से ऊबते और कोरोना को निमंत्रण देते नजर आ रहे हैं।शाम होते ही मोकामा बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है।ये कोई एकदिन की बात नहीं है बल्कि हर दिन शाम में मोकामा बाजार में यही नजारा देखने को मिलता है। सब्जी,फल एवं अन्य जरूरत के सामान खरीदते वक्त लोग सोशल डिस्टेसिंग की बात भूल जाते हैं।एक-एक दुकान पर 8-10 लोग साथ-साथ सामान खरीदते नजर आते हैं।पूरे बाजार में पुलिस प्रशासन कहीं भी नजर नहीं आता।मोकामा पुलिस शाम में भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए भी कहीं नजर नहीं आती है।दरअसल इसकी एक प्रमुख वजह मोकामा सब्जी बाजार में जगह की कमी का होना भी है।मोकामा नगर परिषद के अधिकारियों एवं अन्य स्थानीय प्रशासन ने शीघ्र यदि इस पर ध्यान नहीं दिया तो किसी अनहोनी की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता।हमारी सरकार हर दिन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक कर रही है।कोरोना से हो रही गम्भीर स्थिति को हम सब देख रहे हैं,बावजूद स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही असावधानी चिंता का विषय है।स्थानीय प्रशासन को शीघ्र इसके लिए समुचित व्यवस्था करनी चाहिए।

Related posts

कोरोना फाइटर बोल कर पुलिसकर्मी व मीडियार्मी जंग में में हुए शामिल

admin

नागरिक संसोधन कानून को ले कांग्रेस, राजद और अन्य विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाया जा रहा है अफवाह :- मंगल पांडेय

admin

बिहार पुलिस सप्ताह के तहत सोमवार को अलीपुर थाना की पुलिस द्वारा छात्रों के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

admin

Leave a Comment