ETV News 24
Other

हाईस्कूल मैदान में सब्जी मार्केट लगाने से दुकानदारों का‌ इंकार

करगहर/रोहतास

सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए प्रशासन द्वारा हाईस्कूल मैदान में सब्जी मार्केट लगाने के निर्देश को सब्जी विक्रेताओं ने इंकार कर दिया व दुकानें बंद कर ली। फलस्वरूप सब्जी नहीं मिलने से लोगों के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। बताया जाता है कि रविवार को स्थानीय प्रशासन व सब्जी विक्रेताओं के बीच थाना परिसर में बैठक हुई थी। निर्णय लिया गया था कि महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाना आवश्यक है। इसके तहत सब्जी की दुकानें हाईस्कूल मैदान में लगाने पर सहमति बनी थी। लेकिन, दुकानदारों ने वहां जाने से इंकार कर दिया। इसकी सूचना लोगों ने प्रशासन को दी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने बताया कि बाजार में सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकानदारों द्वारा सब्जियां बेची जाती है। प्रशासन की लापरवाही की वजह से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। थानाध्यक्ष सुशांत मंडल ने बताया कि सब्जी बिक्रेताओं को सूचना दी गई है कि वे गुरूवार तक दुकानों को हाईस्कूल मैदान में शिफ्ट कर लें। कानून का अनुपालन नहीं करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

“यूपी व एमपी के गरीब परिवारों की लॉक डाउन ने कमर ही तोड़कर रख दी है#@ Etv News 24”

admin

ठंड के कहर के कारण, 2 जनवरी तक रोहतास के सभी स्कूल बंद

admin

इंदु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय के सचिव डॉ0 अजय ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख 51 हजार का चेक देकर किया सहयोग

admin

Leave a Comment