ETV News 24
Other

डीएम-एसपी ने लिया लॉकडाउन का जायजा

बिक्रमगंज/रोहतास

डीएम पंकज दीक्षित व एसपी सत्यवीर सिंह ने संयुक्त रूप से मंगलवार की शाम अनुमंडल क्षेत्र के मलियाबाग, दिनारा, दावथ, बिक्रमगंज में लॉकडाउन का जायजा लिया। अधिकारियों ने एसडीओ विजयंत के साथ शहर के तेंदुनी चौक पर कोरोना जांच केंद्र का जायजा लेते हुए अब तक हुई मरीजों की जांच सूची का निरीक्षण किया। जांच केंद्र ड्यूटी पर तैनात डॉ. ओमप्रकाश व अस्पताल प्रभारी डॉ. अजय कुमार ने अधिकारियों को जांच में आ रही परेशानियों के बारे में बताया। डीएम ने चिकित्सको को जांच में किसी प्रकार की लापरवाही-शिथिलता नहीं बरतने की सलाह देते हुए कहा की तकनीकी दृष्टि से जांच होनी चाहिए। जांच की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त किया। डीएम ने शहर में बिक रहे घटिया मॉस्क को देख विक्रेताओं को फटकार लगाई। उन्होंने एसडीओ को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। 40 मिनट के निरीक्षण में शहर में बिना हेलमेट के बाइकचालकों को देख डीएम ने असंतोष जाहिर किया। थानाध्यक्ष को फटकार लगाते हुए कहा कि नियमित चेकिंग कर जुर्माना करो। इसके बाद अपना आदत छोड़ेंगे। उन्होंने ने प्रतिदिन बाइक चेकिंग चलाने का निर्देश दिया। नगर परिषद द्वारा विभिन्न वाहनों से कोरोना जागरूकता के लिए माइक से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।
एसपी ने लॉकडाउन को सख्ती से पालन करने का निर्देश देते हुए कहा कि अब किसी प्रकार की सुस्ती दिखी तो कार्रवाई होगी। एसडीओ ने डीएम को भ्रमण करा सूर्यपुरा, दावथ, कोआथ आदि कई स्थानों का जायजा ले लॉकडाउन के बारे में जानकारी दी। डीएम ने सख्ती बरतने का निर्देश दिया। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान बिक्रमगंज में एसडीओ, थानाध्यक्ष रामविलास चौधरी सहित अन्य कई पुलिस अधिकारी व नप कर्मी उपस्थित थे।

Related posts

बेतिया जिला की खास खबरें,09/01/2020

admin

सेंट जेवियर्स स्कूल की क्षात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ व बेटी पढा़ओ का दिया संदेश

admin

आधुनिक शिक्षा गांव में ही उपलब्ध हो तो बच्चे बाहर नहीं जाएंगे: सासंद

admin

Leave a Comment