ETV News 24
Other

आधुनिक शिक्षा गांव में ही उपलब्ध हो तो बच्चे बाहर नहीं जाएंगे: सासंद

बीईटी 17 – विद्यालय का उद्घाटन करते सांसद व अन्य

मैनाटांड़ / इनरवा

मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के मैनाटांड़ मेला चौक स्थित रिशु पब्लिक स्कूल का विधिवत उद्घाटन बाल्मीकिनगर सांसद बैधनाथ प्रसाद महतो ने फिता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया।मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सांसद श्री महतो ने कहा कि यह क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र है ।गांव में इस प्रकार का विद्यालय खुलने से गांव के साथ बच्चों का भी विकास होगा ।उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। वही विद्यालय के निदेशक देवेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय पूर्णतः सीबीएसई पैटर्न पर आधारित होगा। शुरुआत में विद्यालय में नर्सरी से लेकर अष्टम वर्ग के बच्चे का नामांकन होगा ।मौके पर प्राचार्य नेहा कुमारी, पूर्व मुखिया हरेंद्र प्रसाद, मदन पटेल, सांसद प्रतिनिधि राजेश पटेल,सुजीत यादव,मनोज पटेल, रामाकांत कुशवाहा,इंद्रदेव कुशवाहा, कैलाश यादव,बुंदेली यादव,घनश्याम यादव,अभिषेक कुमार राजा कुमार,दीपक कुमार,प्रमोद कुमार,चंदेश्वर कुमार, अखिलेश कुमार,धर्मेद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Related posts

“कटिहार में शराब के तस्करी के नायाब तरीके का भंडाफोड़, दूध के कंटेनर में देशी शराब@#Etv News 24”

admin

शिक्षकों ने बांटे छात्रों के बीच गर्म कपड़े

admin

बस के उपर बैठा कर बच्चों को पहुंचा गया मानव श्रृंखला में

admin

Leave a Comment